- March 2, 2023
सीएम भूपेश बघेल के गढ़ में सेंध लगाने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विधानसभा चुनाव की सियासी बिसात सजने लगी, मई के आखिरी सप्ताह में आने के संकेत, आईआईटी सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण करेंगे
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग में भाजपा सेंध लगाने जुट गई है। इस समय 6 में से 5 सीटों में कांग्रेस का कब्जा है। पाटन से खुद मुख्यमंत्री विधायक हैं। इसके अलावा मंत्री रूद्र गुरु अहिवारा, ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण, अरुण वोरा दुर्ग शहर और देवेंद्र यादव भिलाई से विधायक है। भाजपा से एक मात्र विधायक विद्यारतन भसीन वैशालीनगर से आते हैं। अब भाजपा इन सीटों पर कब्जा चाह रही है। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री को दुर्ग लाने की तैयारी चल रही है। दो महीने से इसे लेकर सुगबुगाहट रही। अब आईआईटी के उद्घाटन के बहाने उनके दुर्ग आगमन की तैयारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई के आखिरी सप्ताह में भिलाई आएंगे। वे यहां आईआईटी भिलाई का लोकार्पण करेंगे। खबर है कि इसके चलते एक दिन पहले बुधवार को डिप्टी सिक्यूरिटी मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन सुमित गखर ने आईआईटी का निरीक्षण किया। उन्होंने पहले बाहरी क्षेत्र का निरीक्षण किया, इसके बाद निर्माण कार्य में लगे इंजीनियर सहित आईआईटी के डायरेक्टर, रजिस्ट्रार के साथ बैठक की। बैठक में बताया गया कि सभी काम “लगभग पूरे हो चुके हैं। छोटे-मोटे काम बचे हैं, उन्हें भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
758 करोड़ की लागत से पहले फेस का काम पूरा
केंद्र ने इसके लिए 1504 करोड़ रु. स्वीकृत किए है। पहले फेज में 758 करोड़ का काम लगभग पूर्णता की ओर है।
निर्माणाधीन फ्लाइओवर की वजह से नेशनल हाईवे की हालत खराब है। इसलिए प्रधानमंत्री के लिए आईआईटी कैंपस में ही हेलिपेड बनाया जाएगा। इसके लिए जगह का चयन भी कर लिया जाएगा। इसका काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
15 जून तक करना होगा शिफ्ट पर पानी की समस्या दूर नहीं
आईआईटी मिलाई कुटेलाभाठा में बनकर तैयार हो रहा है। काम अंतिम चरण में है। फिलहाल यह रायपुर के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में संचालित हो रहा है। वहां से आईआईटी को भिलाई में 15 जून तक शिफ्ट कर लिया जाएगा। हालांकि यहां पानी की समस्या अब भी बनी हुई है। इसके लिए प्रो. राजीव प्रकाश कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा से मीटिंग करेंगे। फिलहाल निगम आईआईटी को पानी पहुंचाने के लिए तैयार हो गया है, लेकिन बजट के अभाव में इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
प्रधानमंत्री के चुनाव से पहले दो कार्यक्रम की तैयारी
दुर्ग में प्रधानमंत्री मोदी के दो कार्यक्रम होने हैं। हालांकि इसमें अंतिम मुहर नहीं लगाई गई है, लेकिन प्रारंभिक तैयारी यही है। मोदी का एक दौरा पाटन में भी होना है। इसे लेकर भी चर्चाएं जारी है। केंद्र के तीन बड़े प्रोजेक्ट इस समय चल रहे हैं। इसमें चार फ्लाई ओवर, सिक्सलेन और आईआईटी शामिल हैं। मोदी के आने की खबर के बाद हड़कंप मच गया है। खस्ताहाल सड़कों को सुधारने से लेकर अन्य काम प्रस्तावित किए जा रहे हैं।