- April 13, 2023
प्रशासनिक अधिकारी रहे पीपी प्रधान का निधन
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है की श्री पशुपति प्रधान का निधन 12 अप्रैल को हो गया है। 13 अप्रैल को उनका अंतिम संस्कार रिसाली मुक्तिधाम मे किया गया। वे सेवानिवृत्त ज्वाइंट कलेक्टर रह चुके थे। वे श्रीमती जयश्री प्रधान के पति एवं कावेरी प्रधान एवं सृष्टि प्रधान के पिता थे।