- April 30, 2023
सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने दुर्ग-भिलाई के लोगों से की अपील, घर में बैठकर टीवी में सुनें प्रवचन
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
भिलाई छत्तीसगण में चल रही शिव कथा में आज बहुत ज्यादा भीड़ है। शनिवार से ही शिवभक्त बहुत ज्यादा संख्या में पहुंच गए हैं। और जल वृष्टि को देखते हुए ग्राउंड में बैठने की जगह नहीं बन पा रही है। इसे देखते हुए प्रवचनकर्ता पंडित मिश्रा ने भक्तों से अपील की है कि अपने अपने घर में बैठ कर टीवी पर मोबाइल पर प्रवचन सुन सकते हैं। इससे उन्हें परेशानी नहीं होगी। इधर रविवार को लगातार हो रही बारिश के चलते पूरे पंडाल में कीचड़ जमा हो गया है। पूरी व्यवस्था बिगड़ गई है। बारिश के बीच व्यवस्था बनाने के प्रयास जारी हैं।