• June 24, 2024

साझा काव्य संकलन “तुलसी पल्लव ” का विमोचन

साझा काव्य संकलन “तुलसी पल्लव ” का विमोचन

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

रायपुर
हिंदी तथा छत्तीसगढ़ी भाषा की कविताओं से सज्जित “तुलसी – पल्लव ” साझा कविता संकलन का विमोचन तुलसी साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ इकाई बिलासपुर के द्वितीय वार्षिक समारोह में किया गया । भारती यादव ‘मेधा’ तथा डॉ विभाषा मिश्र द्वारा संपादित “तुलसी पल्लव” में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ तथा नवोदित तीस रचनाकारों की रचनाएँ शामिल है। पुस्तक विमोचन के साथ ही तुलसी साहित्य अकादमी की रायपुर जिला इकाई की अध्यक्ष भारती यादव ‘मेधा’ सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा शपथग्रहण भी किया गया।
विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि डाॅ विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग एवं कुलपति थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार, कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ मोहन तिवारी आनन्द एवं विशिष्ट अतिथि चन्द्रप्रकाश वाजपेयी,धर्मभूषण डाॅ श्रीधर गौरहा, डाॅ अशोक तिवारी भोपाल एवं विनय पाण्डेय थे ।
विमोचन अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ विनय कुमार पाठक ने कहा कि संस्कृति और आध्यात्म भारतीय साहित्य की मौलिकता है । इस आधार पर कहा जा सकता है कि भारतीय ज्ञान परम्परा आज का गंतव्य है । डॉ पाठक ने तुलसी साहित्य अकादमी के माध्यम से जुड़कर राष्ट्र- धर्म के पालन करने हेतु साहित्यकारों का आह्वान करते हुए कहा कि तुलसी साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ इकाई बिलासपुर के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ के नवोदित साहित्यकारों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ साहित्यिक कृतियों के प्रकाशन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अध्यक्षीय उदबोधन में देश के सुप्रसिद्ध गीतकार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ मोहन तिवारी आनन्द ने तुलसी साहित्य अकादमी के द्वारा साहित्य के संवर्धन तथा संरक्षण के लिए पूरे देश में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देते कहा कि तुलसी साहित्य अकादमी, साहित्य सेवा के लिए प्रतिबद्ध है ।
रायपुर इकाई अध्यक्ष भारती यादव ‘मेधा’ ने बताया कि नाम अनुरूप नव और कोमल भावनाओं,अनुभूतियों , विचारों को समेटे हुए यह “तुलसी पल्लव” संकलन जहाँ वरिष्ठ साहित्यकारों की लेखनी से समृद्ध हुआ है ,वहीं नवोदित कलमकारों ने भी अपनी सशक्त विचाराभिव्यक्ति प्रस्तुत की है। विद्यालय तथा महाविद्यालय में अध्ययनरत युवा कलमकारों की लेखनी ने इस कविता संकलन को विशेष बनाया है। इस साझा कविता संकलन में डॉ जया सिंह,राजेश चौहान, राम मणि यादव, श्रीमती माधुरी कर, डॉ रश्मि चौबे,डॉ इंद्रदेव यदु, भारती यादव ‘मेधा’, डॉ विभाषा मिश्र, डॉ आस्था दीवान,नीलम द्विवेदी, नंदिनी लहेजा,प्रीती देवी,अनामिका शर्मा ‘शशि’, यशवंत यदु,योगिता तलोकर, डी.एन.कराड़े, डॉ श्वेता शर्मा, अनामिका पीयूष मिश्रा, जया गंगबोईर, पूनम देवांगन, दीपिका चौहान ,ललिता साहू, डिकेश्वर साहू, राजकुमार निषाद,कोमल कांत यादव,सविता विश्वास,नागेश वर्मा, राकेश कुमार साहू,ईश्वर निषाद,खिबी राम साहू ने अपनी लेखनी चलाई है। विमोचन कार्यक्रम का संचालन डाॅ राघवेन्द्र कुमार दुबे , डॉ ए के यदु एवं आभार प्रदर्शन डाॅ बजरंगबली शर्मा एवं डाॅ विवेक तिवारी ने किया ।


Related News

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…
विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…