• August 19, 2024

व्यावसायिक निवेश और अधिक मुनाफा का झांसा देकर करोड़ों की धोखाधड़ी, नेहरूनगर निवासी संदीप अग्रवाल हुए शिकार

व्यावसायिक निवेश और अधिक मुनाफा का झांसा देकर करोड़ों की धोखाधड़ी, नेहरूनगर निवासी संदीप अग्रवाल हुए शिकार

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

भिलाई

नेहरूनगर निवासी संदीप पिता स्व. इंदरचंद अग्रवाल से करोड़ों रुपए की ठगी हो गई। करीब 30 करोड़ की इस धोखाधड़ी में संदीप की शिकायत पर तिल्दा-नेवरा रायपुर पुलिस ने इस मामले में उमेश शर्मा, मनोज शर्मा और लक्ष्मी शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि संदीप ने वर्ष 2020 में विकास मेटेलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड बरतोरी के डायरेक्टर उमेश, मनोज और लक्ष्मी ने  अपनी कंपनी में व्यवसायिक निवेश पर अत्याधिक मुनाफा देने व आधे शेयर देकर विश्वास में लेकर रुपये निवेश कराकर कन्ट एकाउंट को शेयर केपिटल का खाता बताकर आपराधिका लाभ प्राप्त कर धोखाधड़ी की। इसके संबंध में मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने 316(5), 318(4) BNS के तहत अपराध दर्ज किया। प्रारंभिक जांच में आपराधिक षडयंत्र के तहत फर्जी दस्तावेजों की कूटरचना कर धोखाधडी एवं अमानत में ख्यानत किये जाने की बात सामने आई है। संदीप की जान पहचान होने से उमेश शर्मा नामक व्यक्ति जिसका कार्यालय प्रथम तल माडर्न काम्प्लेक्स मोतीबाग चौक थाना सिटी कोतवाली रायपुर में स्थित है। उमेश बरतोरी स्थित विकास मेटेलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड में डायरेक्टर है। साथ में उनकी पत्नी लक्ष्मी शर्मा एवं पुत्र मनोज शर्मा डायरेक्टर हैं। उक्त कंपनी में शेयर निवेश पर अधिक मुनाफा का लाभ लेने व पाटर्नर बनने का आश्वासन देने पर उनकी बातों पर विश्वास कर वर्ष 2022 में दिनांक 07.06.2022 को ग्राम बरतोरी स्थित विकास मेटेलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड में आकर संपूर्ण बातचीत के बाद बिजनेस शुरू किया गया। संदीप ने पुलिस को बताया कि भाई संजय कुमार अग्रवाल को अपने साथ साथ विकास मेटेलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड का डायरेक्टर बनाया गया। बिजनेश एग्रीमेंट के अनुसार मुझे कुल 6857000 शेयर मिलने थे । 43/- प्रति शेयर के हिसाब से 294851000/- रूपये रकम निवेश करना था। जिसे मैं तथा मेरे भाई संजय अग्रवाल एवं हमारी कंपनी विमला फ्युल्स एंड मेटल्स लिमिटेड के द्वारा उक्त राशि को निवेश किया गया। हम लोगों के द्वारा निष्पादित हुये बिजनेस एग्रीमेंट के अनुसार शेयर राशि भुगतान करने में विलंब होने पर ब्याज की राशि सहित की गई, जिसमें विभिन्न तिथियों में शेयर की रात्रि 294851000/- रूपये के साथ साथ 14149443/- रूपये ब्याज की रकम भी विकास मेटेलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड को भुगतान किया गया है। किन्तु उक्त के संबंध में मुझे व मेरे भाई संजय कुमार अग्रवाल एवं हमारी कंपनी विमला फ्यूल्स एंड मेटल्स लिमिटेड को 3470953 शेयर ही विकास मेटेलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड के द्वारा आबंटित किये गये। तथा शेष 3386047 शेयर कुछ ही समय में हम लोगों को आबंटित करने का आश्वासन तीनों डायरेक्टर उमेश शर्मा, मनोज शर्मा एवं श्रीमती लक्ष्मी शर्मा के द्वारा दिये गये। आश्वासन के अनुसार हम लोगों को निवेश की गई रकम के अनुपात में शेयर आबंटित नहीं किये गये। विकास मेटेलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड के डायरेक्ट उमेश शर्मा, मनोज शर्मा एवं श्रीमती लक्ष्मी शर्मा द्वारा हमारी कंपनी विमला फ्युल्स एंड मेटल्स लिमिटेड के कर्मचारी हितेश जोशी के साथ मिलकर मेरे व मेरे कंपनी की ओर से शेयर के संबंध में विकास मेटेलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड में अंतरित की गई राशि को मेरे भाई के फर्जी हस्ताक्षर करवाकर दस्तावेज की कूटरचना करते हुये विकास मेटेलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड में अनसिक्योर्ड लोन के रूप में दिखा दिया गया। वर्तमान में जानकारी प्राप्त हुई कि उमेश शर्मा, मनोज शर्मा एवं श्रीमती लक्ष्मी शर्मा द्वारा शेयर आबंटन के संबंध में हमें शेयर कैपिटल का खाता होना बताकर युनियन बैंक आफ इंडिया रायपुर छ०१० के जिस बैंक खाते का खाता क्रमांक 5000***में राशि प्राप्त की गई है। वह खाता वास्तव में शेयर कैपिटल का खाता न होकर एक करंट एकाउंट है। इस तरह विकास मेटैलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड के डायरेक्टरगण उमेश शर्मा, मनोज शर्मा एवं श्रीमती लक्ष्मी शर्मा के द्वारा जानबुझ कर अपराधिक षडयंत्र के तहत मुझे व मेरे भाई संजय कुमार अग्रवाल एवं हमारी कंपनी विमला फ्युल्स एंड मेटल्स लिमिटेड को खाते के संबंध भी गलत जानकारी देकर रकम प्राप्त किया गया है। मेरे भाई संजय अववाल के नाम का फर्जी हस्ताक्षर की जांच हस्तलिपी विशेषज्ञ से करवाई गई है। मुझे पूर्ण आशंका है कि उमेश शर्मा, मनोज शर्मा एवं श्रीमती लक्ष्मी शर्मा जिनके अधिपत्य विकास मेटेलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड के हिसाब किताब के अभिलेखों में भी हेरा फेरी की जा सकती है। बहरहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…