• September 3, 2024

पाटन में दही-लूट, चाचा-भतीजे दोनों पहुंचे, यादवों को शिक्षित होने और बेटियों को पढ़ाने नसीहत

पाटन में दही-लूट, चाचा-भतीजे दोनों पहुंचे, यादवों को शिक्षित होने और बेटियों को पढ़ाने नसीहत

 

भिलाई।

पाटन के नया बस स्टैंड स्थित गौठान मंच प्रांगण में गोविंदा उत्सव मनाया गया। आयोजन में दही-लूट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे समय हाथी-घोड़ा-पालकी जय कन्हैया लाल की आवाज गूंजमान रही। छत्तीसगढ़ कोसरिया अहीर यादव सेवा समाज के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में सांसद विजय बघेल शामिल हुए। समापन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे, उन्होंने खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाया और प्रतिभावान टीमों को सम्मानित किया। आयोजित प्रतियोगिता में घंटों की मेहनत के बाद ग्राम सांकरा धमतरी की टीम पंचमुखी गोविंदा विजेता रही। उसने 21 हजार रुपए का नगद पुरस्कार और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। दूसरे नंबर कृष्ण बलदाऊ दही टीम दुर्ग रही। उसे 11 हजार रुपए नगद और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार तीसरे नंबर  बाल गोपाल गोविंदा की टीम रही, उसे 5 हजार रुपए नगद और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

भूपेश बघेल ने मंच निर्माण के लिए दिए 10 लाख रुपए

पाटन में आयोजन का यह दूसरा वर्ष रहा। गौठान मंच प्रांगण आजाद चौक पाटन में उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री व पाटन विधायक भूपेश बघेल थे। उन्होंने राधा कृष्ण  की आदमकद प्रतिमा की विधि विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद सभी यादवों सहित पाटन की जनता को श्री कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी। यादव समाज के पुरोधा स्व. लक्ष्मण लाल यदु, स्व. नारायण राउत, स्व. तेजराम कृपाण (यादव) की प्रतिमा स्थापित करने मंच निर्माण के लिए 10 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की। आयोजित प्रतियोगिता में 9 टीमों ने भाग लिया। इसमें 5 युवा और 4 बाल गोपालों की टीम थी।

सांसद विजय ने सामुदायिक भवन के लिए 10 देने की घोषणा की

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल थे। उन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया। समाज प्रमुखों ने वार्षिक गोविंदा महोत्सव के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार से 3 लाख रुपए अनुदान की मांग की। साथ यादव सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की मांग रखी। सांसद ने इसे सहर्ष स्वीकृति प्रदान की। आयोजित कार्यक्रम में कोसरिया अहीर यादव सेवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष यादव, गहिरा गुरु राजेश यादव, सचिव उमराव यादव, अध्यक्ष विजय यादव जी, राधे लाल यादव, गोवर्धन यादव, संदीप यादव, कन्हैया यादव, ललित यादव, विष्णु यादव, ईश्वरीय यादव, योगेश यादव,दीलिप यादव, गजानंद यादव , कृष्णा यादव सहित छत्तीसगढ़ कोसरिया अहीर यादव सेवा समाज के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पदाधिकारियों सहित दुर्ग जिला अध्यक्ष समस्त सदस्य व पदाधिकारीगण के सामुहिक सहयोग से हर्षोल्लास के साथ द्वितीय वर्ष मख्खन हांडी लूट प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…