- September 6, 2024
मुख्यमंत्री जी शिक्षा विभाग के अफसर इतने बेलगाम क्यों…राजनांदगांव में छात्राओं से दुर्व्यवहार करने वाले डीईओ अभय जायसवाल सस्पेंड
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
पूरा देश 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मना रहा था, लेकिन राजनांदगांव जिले के आलीवारा में बच्चे रोते-बिलखते नजर आ रहे थे। वजह दो दिन पहले इस स्कूल के बच्चे जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल के पास शिक्षकों की मांग को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने अपने ज्ञापन में लिखा था कि स्कूल में शिक्षकों के इंतजाम किए जाएं, अन्यथा ताला जड़ दिया जाएगा। इस पर डीईओ अभय जायसवाल विचलित हो गए। उन्होंने बच्चों को फटकारते हुए कहा कि क्या लिखकर लाए हो, इसका मतलब जानते भी हो। जिंदगी भर जेल की हवा खानी पड़ेगी। इस बात से बच्चे विचलित हो गए और रो पड़े। इस मामले में छात्रों ने स्कूल कैम्पस में प्रदर्शन भी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जानकारी होने के बाद अभय जायसवाल को पद से हटा दिया है। उनकी जगह उनकी जगह सहायक संचालक आदित्य खरे को जिला शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। जायसवाल को संचालनालय में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है। स्कूली बच्चों से दुर्व्यवहार का छत्तीसगढ़ में यह पहला मामला नहीं है, लगातार इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही है। दूरस्थ अंचलों में ज्यादा घटनाएं हो रही है। पूरे प्रदेश में शिक्षकों की कमी है। बावजूद इसके शिक्षकों की भर्ती नहीं की जा रही है, जहां भर्तियां हो रही हैं, वहां अनियमितता सामने आ रही है।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शिक्षकों की मांग को लेकर कक्षा 11वीं और 12वीं बच्चे DEO अभय जायसवाल के पास पहुंचे थे। इसके बाद दुर्व्यवहार की घटना हुई। इसमें रोते हुए बच्चों का वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद छत्तीसगढ़ शासन ने हरकत में आते हुए डीईओ को हटाया।
बलरामपुर और जांजगीर-चांपा में भी शिक्षकों ने छात्रों से बदसलूकी
बलरामपुर और जांजगीर-चांपा में भी शिक्षकों ने छात्रों से बदसलूकी की थी। बलरामपुर में स्टूडेंट्स ने पानी की समस्या बताई तो नाली का पानी पीने और पेशाब पीने को कह दिया। वहीं जांजगीर-चांपा में टीचर की पिटाई से एक छात्र के कान पर्दा फट गया। जांजगीर-चांपा में स्टूडेंट बोले-टीचर गुटखा खाते हैं-बदबू आती है। दो शिक्षकों को हटाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने स्कूल में ताला जड़ दिया था। बच्चों का कहना है कि, टीचर गुटखा खाकर आते हैं। उनके मुंह से बदबू आती है और अच्छे से पढ़ा भी नहीं पाते। मामला बलौदा विकासखंड का है। दूसरी घटना बलरामपुर जिले में एक शिक्षक के थप्पड़ मारने से 9वीं क्लास के छात्र के कान का पर्दा फट गया। छात्र की गलती सिर्फ इतनी है कि वह शर्ट की आस्तीन मोड़कर स्कूल पहुंचा था। इस पर टीचर भड़क गए और बच्चे को पीट दिया। मामला वाड्रफनगर क्षेत्र का है। जांजगीर-चांपा के ग्राम मड़वा में संचालित शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल की। यहां पर 5 शिक्षक हैं, जिसमें से दो लकवा ग्रसित हैं। इनमें शिक्षक सुरेश दुबे बोल नहीं पाते और संतोष दास मानिकपुरी लिख नहीं पाते हैं। इसके चलते छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में दिक्कत हो रही है। इसे लेकर स्टूडेंट और उनके परिजनों ने दो महीने पहले BEO को लिखित में शिकायत की गई थी। BEO ने जांच सही होने पर भी अतिरिक्त शिक्षक नहीं भेजा था। इसी बात से स्टूडेंट भड़क गए और उन्होंने स्कूल में ताला जड़ दिया। वहीं गेट के सामने ही धरने पर बैठ गए थे। इसके अलावा रायपुर में च्युइंगम खाने पर स्टूडेंट को टीचर्स ने पीट दिया था। इस मामले को लेकर एबीवीपी ने हंगामा किया था। एक घटना छत्तीसगढ़ के बस्तर में घटित हुई। जहां शिक्षक नशे की हालत में स्कूल पहुंच गया। छात्र-छात्राओं ने इस शराबी टीचर को जूते-चप्पल फेंककर मारा। टीचर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा था और बच्चों से गाली-गलौज करने लगा। इससे गुस्साए बच्चों ने शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। इसके चलते वह स्कूल से भाग निकला। घटना पिछले सप्ताह की है इसका इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार को वायरल हो रहा है