- October 1, 2024
न्याय यात्रा को लोहारीडीह के पीड़ित परिवारों ने दिया समर्थन, वोरा ने कहा- यह लड़ाई सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ की है
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग-भिलाई: छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के पिछले 9 महीने के शासनकाल में लगातार बढ़ते अपराध, लचर कानून व्यवस्था, महिलाओं की असुरक्षा, और हिंसक घटनाओं के खिलाफ कांग्रेस की ओर से निकाली गई न्याय यात्रा का आज पाँचवां दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
आज की यात्रा की शुरुआत सारागांव के कस्तूरबा गांधी आश्रम से हुई, जहाँ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को नमन कर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने अरुण वोरा सहित अन्य प्रमुख नेताओं के साथ पदयात्रा की शुरुआत की।
जब यात्रा ग्राम सेमरिया पहुँची, तो कवर्धा के लोहारीडीह हत्याकांड के पीड़ित स्व. शिव प्रसाद साहू और स्व. प्रशांत साहू के परिजनों ने इस यात्रा को अपना समर्थन देकर इसे और अधिक मजबूती दी। लगातार इस यात्रा में हिस्सा ले रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण वोरा ने इस मौके पर कहा, “यह समर्थन हमारे हौसले को और बढ़ाता है। यह लड़ाई सिर्फ एक व्यक्ति या परिवार की नहीं है, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की है। हम तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक हर पीड़ित को न्याय नहीं मिल जाता।”
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पीड़ित परिवारों के साथ भोजन कर उनसे चर्चा की और लोहारीडीह कांड को छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की हिटलरशाही का सबसे बड़ा उदाहरण बताया, जिसमें निर्दोषों की जान ली गई और जनता को कुचलने की कोशिश की गई।
यात्रा के दौरान कांग्रेस ने भाजपा सरकार से निम्नलिखित प्रमुख मांगें रखी:
– मृतक परिवारों को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी
– कचरू उर्फ़ शिव प्रसाद साहू की हत्या की उच्चस्तरीय जांच,दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही
– घटना पीड़ित परिवार के अनाथ बच्चों की शिक्षा दीक्षा भरन पोषण की पूरी जवाबदारी उठाये सरकार
– लोहारीडीह घटना की उच्चस्तरीय जाँच – सभी निर्दोष मासूमों की रिहाई
इसके साथ ही, कांग्रेस की इस न्याय यात्रा को आज भाजपा नेता स्व. संतोष पटेल के परिवार से भी समर्थन मिला। उन्होंने भी न्याय यात्रा में शामिल होकर न्याय की मांग की। प्रदेश के अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ अरुण वोरा भी पीड़ितों का दर्द समझते हुए इस यात्रा को जनता के बीच ले जाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार निर्दोषों को दबाने और अपने भ्रष्टाचार को छिपाने में लगी है। लेकिन हम इस यात्रा से जनता को सच से अवगत करा रहे हैं। छत्तीसगढ़ की जनता अब जागरूक हो चुकी है। 2 अक्कोटूबर को गांधी जयंती के अवसर पर यह न्याय यात्रा अपने अंतिम दिन में प्रवेश करेगी और रायपुर के प्रसिद्ध गांधी मैदान में इसका समापन होगा।