• November 3, 2024

छत्तीसगढ़ में अपराधी बेखौफ… राजधानी रायपुर में 72 घंटे में 7 हत्या, भिलाई और दुर्ग में भी आपसी रंजिश के चलते मौत के घाट उतारा


ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

छत्तीसगढ़ में अपराधी बेखौफ हो चले हैं। उन्हें पुलिस का तनिक भी खौफ नजर नहीं आ रहा है। पिछले करीब 6 महीनों के घटनाक्रम में कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। पहले बलौदाबाजार, फिर सूरजपुर, इसके बाद कवर्धा, फिर दामखेड़ा की घटना सामने आई है। इन सबके बीच पिछले 72 घंटों में राजधानी रायपुर में 7 लोगों की हत्या कर दी गई। दरअसल, अवंति विहार में अज्ञात हमलावरों ने बुधवार को घर में घुसकर पति-पत्नी पर हमला कर दिया। बुजुर्ग को हेलमेट से बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौके पर जान चली गई, जबकि महिला की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, आरोपी जेवर लेकर भाग गए। इधर दुर्ग जिले में भिलाई और दुर्ग में दो अलग-अलग घटनाओं में हत्या का मामला प्रकाश में आया है। इस प्रकार 9 लोगों की हत्या की गई। बहरहाल इन सभी मामलों में पुलिस की जांच जारी है।

रायपुर पुलिस के अनुसार एफसीआई के रिटायर्ड अधिकारी रत्नेश बनर्जी (72) पत्नी रिटायर्ड आयकर अधिकारी माया बनर्जी (70) के साथ रहते थे। उनका बड़ा बेटा दुबई में, जबकि छोटा बेटा ​रवि बनर्जी कोलकाता में रहता है। रत्नेश ने मकान के एक हिस्से को रेंट पर दिया है, जहां 7 किराएदार रहते हैं।

दूसरी ओर, शनिवार रात गोवर्धन पूजा के दौरान आरंग तामासिवनी में चाकूबाजी हुई और ग्रामीणों ने पथराव किया। वहीं विधानसभा के पास सकरी में विवाद के बाद एक घर जला दिया गया।

सुरक्षा पर सवाल…आरंग में भी चाकूबाजी, ग्रामीणों ने पथराव किया, पुलिस से झूमाझटकी भी

3 किराएदार हिरासत में… पुलिस ने संदेह पर उनके घर पर रहने वाले तीन किराएदारों को हिरासत में लिया है। वहीं, 4 किराएदार गायब हैं। इसमें एक के ऊपर हत्या का शक है। उसकी तलाश में पुलिस अंबिकापुर गई है।
ये हो सकती है वजह…पुलिस को शक है कि बनर्जी दंपती को लूटने के नीयत से हमला किया गया है या फिर किराएदारों से मकान किराया को लेक​र विवाद हो सकता है।

जुए की फड़ में भिड़ गए दो पक्ष
पुरानी बस्ती के भाटागांव स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में गुरुवार की रात जुए में हार-जीत को लेकर संजय यादव (35) और आनंद सिंह (30) के गुट में विवाद हो गया। इस दौरान संजय पर तीन-चार आरोपियों ने पेचकस और आनंद पर बियर की बोतल से हमला किया। दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों पक्षों से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

चरित्र पर शक के कारण ली जान
खम्हारडीह कचना में जेसीबी ड्राइवर सुंदर साहू परिवार के साथ रहता है। पुलिस के अनुसार सुंदर साहू को शक था कि प्रेमशंकर साहू का उसकी पत्नी के साथ संबंध है। इसी बात पर उनके बीच हमेशा झगड़ा होता था। गुरुवार की रात इसी बात पर प्रेम ने सुंदर पर हमला कर दिया। इससे उसकी जान चली गई। पुलिस ने प्रेमशंकर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुरानी रंजिश के कारण कर दी हत्या
तेलीबांधा में पुरानी रंजिश में उरला निवासी कृष वर्मा (18) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। कृष अपनी बहन से मिलने गुरुवार को सुभाष नगर आया था, जहां अविनाश ठाकुर, बजाज साहू और छबि देवांगन से विवाद हो गया। तीनों ने मिलकर कृष की जमकर ​पिटाई की और चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। तीनों आरोिपयों को पकड़ लिया गया है।

चाकू से कई वार, खेत में फेंकी लाश
तिल्दा में अमन प्रकाश रात्रे पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। चाकू और अन्य धारदार हथियार से उस पर कई वार किए। अमन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी शव खेत में फेंककर भाग निकले। एक अन्य घटना में तिल्दा में अज्ञात युवक की हत्या कर उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया गया। शव पर कई जगह चोट के निशान हैं।

दुर्ग और भिलाई में भी हत्या के मामले

दुर्ग के मोहननगर थाना अंतर्गत उरला में टोनही कहने पर महिला ने दो बेटों के साथ पड़ोसी की हत्या कर दी। मृतक का नाम भूपेंद्र राजपूत (50 वर्ष) बताया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में अक्सर विवाद हुआ करता था। इसके कारण आरोपी खम्हन, खेलदास मानिकपुरी, संतोषी ने​ मिलकर भूपेंद्र की पीटपीटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने लाठी, डंडे और टंगिया से बेदम पीटा, जिसके कारण भूपेंद्र की मौत हो गई। एक अन्य घटना में लक्ष्मी नगर पुरानी बस्ती सुपेला में चाकू से हमला कर युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक गौतम नगर ​​सुपेला निवासी धीरज उर्फ टकला महानंद बताया गया है। हत्या के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।


Related News

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, दिग्गज नेताओं को बदलना होगा मैदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, दिग्गज नेताओं को…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ।…
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में दुर्ग के पत्रकार, दुर्ग प्रेस क्लब ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार के लिए मांगा न्याय

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में दुर्ग के पत्रकार, दुर्ग…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर के निर्मम हत्या मामले में मीडिया…
वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चंद्राकर नहीं रहे, शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चंद्राकर नहीं रहे, शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में होगा…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर (75 वर्ष) का आज दिनांक 08/01/2025 बुधवार को सुबह…