- November 19, 2024
पीएससी घोटाला : सोनवानी और बहू-बेटे की नौकरी लगाने 45 लाख रुपए देने वाला उद्योगपति गिरफ्तार, न जाने और कितनों का हक मारकर कम योग्यता वालों की लगाई नौकरी
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
पीएससी भर्ती घोटाला में पूर्व अध्यक्ष रामन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार किया गया है। उनके अलावा बेटे-बहू की भर्ती के बदले 45 लाख देने वाले बजरंग पावर एंड इस्पात के चेयरमैन एसके गोयल को भी गिरफ्तार किया गया है। उक्त उद्योगपति ने सोनवानी के साथ मिलकर नौकरी लगाने के लिए रिश्वत दी थी। सीबीआई ने उन्हें भी गिरफ्त में लिया है। बता दें कि रामपुर बतीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) में 2019 से 2022 के बीच हुई भर्ती में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले के आरोपी तत्कालीन चेयरमैन रामन सिंह सोनवानी और बजरंग पॉवर एंड इस्पात के चेयरमैन एसके गोयल की सीमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि गोयल ने अपने बेटे शशांक गोयल और बहू भूमिका की नौकरी दिलाने के लिए चेयरमैन सोनवानी को 45 लाख रुपए दिए थे। सीबीआई टीएम लोनवानी, एसके गोयल से भर्ती घोटाले के संबंध में पूछताछ कर रही है। संभवतः दोनों को मंगलवार सुबह सीबीआई विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। सीबीआई की पड़ताल में पता लगा है कि सोनवानी के कार्यकाल में पीएससी में हुई भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। आरोप है कि उन्होंने अपने कई करीबी रिश्तेदारों व कांग्रेसी नेताओं और अधिकारियों के 18 रिश्तेदारों की नौकरी लगवाई है। जांच में पैसों के लेन-देन पुख्ता सबूत मिले।
सीजी पीएससी गड़बड़ी मामले में सीबीआई ने पिछले माह 2021 में चयनित 18 अभ्यर्थियों के घरों में छापेमारी की थी। सभी के घरों में दो-दो दिनों तक तलाशी ली गई। तवं अभ्यर्थियों के यहां 300 से ज्यादा किताबों-नोटबुक को पढ़ा गया। मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप की जांच की गई। एक चयनित अभ्यर्थी के यहां डापरी में लेनदेन का हिसाब था। अभ्यर्थियों, उनके परिजन के बैंक खातों की जांच के अलावा सीबीआई ने उनसे पीएससी के अफसरों के बीच बातचीत की 5 साल की कॉल डिटेल निकाली और लोकेशन भी खंगाला। इसी के आधार पर सीबीआई ने पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के वक्त सोनवानी सरगुजा में अपने गांव से मैनपाट जा रहे थे, जहां उसका आलीशान फॉर्म हाउस है। पता चला है कि सोनवानी ने भतीजे नीतेश सोनवानी, बड़े भाई के बेटे साहिल, बहू निशा कोसले, भाई की बहू दीपा अजगले, बहन की बेटी सुनीता जोशी समेत 5 रिश्तेदारों का चयन कराया था। इसके अलावा पीएससी सचिव जीवन किशोर के बेटे सुमित ध्रुव, पिछली सरकार में राज्यपाल के सचिव रहे अमृत खलखो की बेटी नेहा खलखो, बेटा निखिल, डीआईजी ध्रुव की बेटी साक्षी ध्रुष, कांग्रेस नेता की बेटी अनन्या अग्रवाल, उद्योगपति का बेटा शशांक गोयल, बहू भूमिका गोयल, मंत्री के ओएसडी के साढ़ू की बेटी खुशबू बिजौरा, कांग्रेस नेता के बेटे राजेंद्र कौशिक, कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला की बेटी स्वर्णिम, मीनाक्षी गनवीर समेत अन्य शामिल हैं। पीएससी घोटाले की जांच के दौरान सीबीआई ने चयनित अभ्यर्थियों के यहां से प्रश्न-पत्र से जुड़े दस्तावेज मिले। उनके परिजनों के बैंक खातों से ट्रांजेक्शन की भी जानकारी ली। इनके आधार पर सोनवानी को समन जारी किया। कई बार बुलाया गया, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए, इसके बाद दोनों की गिरफ्तारी तय हुई। जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने जब सोनवानी को गिरफ्तार किया, उस समय वह अपने गांव से मैनपाट जा रहा था। सोनवानी का मेनपाट के आसपास बड़ा साम्राज्य है।
अभ्यर्थी और अफसरों का संपर्क रहा था, जांच में खुलासा
सीबीआई ने अभ्यर्थियों के घर से हार्ड डिक्स और पैन दृइन जब्त की थी। अभ्यर्थियों, उनके परिजन के बैंक खातों की जांच के अलावा सीबीआई ने उनसे पीएससी के अफसरों के बीच बातचीत की 5 साल की कॉल डिटेल निकाली और लोकेशन भी खंगाला। यह भी देखा कि परीक्षा के दौरान कितनी बार वे संपर्क में थे और कितने बार मिले। सीबीआई टीम प्रश्न-पत्र छापने वाली प्रिंटिंग प्रेस भी गई। वहां के मालिक और कर्मियों का बयान दर्ज किया गया है।
इंटरव्यू बोर्ड में किसकी ड्यूटी, इसकी जांच
सीबीआई पीएसस्सी घोटाले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही थी। एक यह भी था कि किस अभ्यथों का इंटरव्यू किस बोर्ड में हुआ है? इंटरव्यू के लिए तीन बोर्ड थे। एक में तत्कालीन चेयरमैन सोनवानी खुद था। यह देखा गया कि किस बोर्ड से सबसे ज्यादा उम्मीदावारी का चयन हुआ है। सदस्यों का चयनित अभ्यर्थियों या परिजन से कोई संबंध तो नहीं है। उनका 5 साल का गूगल लोकेशन से लेकर वॉट्सएप चैट तक निकाला जाएगा।
एपी त्रिपाठी का केस सीबीआई को
आबकारी के 2000 करोड़ की गड़बड़ी और मनी लॉन्डिंग केस में जेल में बंद आईटीएस अधिकारी च पूर्व सचिव अरुणपति त्रिपाठी के खिलाफ सीबीआई जांच करेगी। सीबीआई ने इसके लिए पत्र लिखा है। त्रिपाठी के बाद सीबीआई चावल घोटाले में बंद मनोज सोनी की भी जांच करेगी। दोनों आईएएस अफसर हैं। इसलिए उनके खिलाफ सीबीआई जांच करेगी।
सीएम बोले- दोषियों को मिलेगी सजा
कार्रवाई के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने कहा- मेरा अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि आप मान लगाकर पढ़े। आपके भविष्य से खेलने बालों को कड़ी सजा मिलेगी। पीएसएससी गड़बड़ी विधानसभा चुनाव में मुद्दा बना। पीएम मोदी है। भाजपा की सरकार बनते ही जांच होगी। दोषी कोई पीप्सनों में घोटाला हुआ। भी हो उसे जेल में डाला जाएगा।