- December 8, 2022
राजधानी में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
राजधानी रायपुर को पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच की मेजबानी, 21 जनवरी को होगी भारत-न्यूजीलैंड मेंं भिड़ंत
छत्तीसगढ़ केे क्रिकेटप्रमियों को पहली बार जल्द ही रायपुर में अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट मैच का रोमांच देखने को मिलेगा। बीसीसीआई ने छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) को जनवरी में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के एक वनडे मैच की मेजबानी रायपुर सौंपी गई।
21 जनवरी को सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा
2023 को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह पहला मौका है जब रायपुर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, केन विलियम्सन समेत भारत-न्यूजीलैंड के सभी स्टार क्रिकेट खिलाड़ी रायपुर आएंगे। सीएससीएस के मीडिया प्रभारी राजेश दवे ने बताया कि वनडे मैच से पहले बीसीसीआई की टीम निरीक्षण के लिए आएगी। बीसीसीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार तैयारी की जाएगी। मेजबानी देने के लिए सीएससीएस ने बीसीसीआई का आभार जताया है।
आईपीएल और घरेलू मैचों के सफल आयोजन का फल
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सभी अंतरराष्ट्रीय मानक को पूरा करता है और देश का तीसरा सबसे अधिक दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम है। सीएससीएस को 2013 में पहली बार आईपीएल मैचों की मेजबानी मिली थी, जिसका सफल आयोजन किया गया था। इसके बाद वर्ष 2016 में बीसीसीआई ने पूर्ण मान्यता मिली। यहां लगातार बीसीसीआई के घरेलू मैचों की सफल आयोजन हो रहे हैं। इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने अब अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी रायपुर को सौंपी है।
आईपीएल समेत कई मैच हो चुके
आईपीएल 2013- दो मैच (बेस्ट पिच का अवॉर्ड मिल चुका)
वर्ष 2014- बीसीसीआई टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के मैच
14 कुल टी-20 मैच (6 आईपीएल व 8 चैंपियंस लीग के मैच) हो चुके हमारे स्टेडियम में
रोड सेफ्टी टी-20 वल्र्ड सीरीज के पहले और दूसरे संस्करण के मैचों का सफल आयोजन
(रायपुर में बीसीसीआई के रणजी समेत सभी घरेलू टूर्नामेंट के मैचों के लगातार हो रहे आयोजन )
देश का तीसरे नंबर का सबसे अधिक दर्शक क्षमता वाला मैदान
50000 दर्शन क्षमता
10 क्रिकेट पिच हैं मैदान में
120 करोड़ लागत से तैयार
सभी विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध