- August 10, 2023
मणिपुर के वीभत्स घटनाक्रम पर स्मृति ईरानी समेत भाजपा सांसद मौन क्यों ? स्तरहीन आरोप लगाने से फिर साबित हुआ, राहुल गांधी से डरते हैं बीजेपी नेता: राजेंद्र साहू
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
– राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष को लिखें पत्र … मणिपुर सरकार को फौरन कराएं बर्खास्त …
संसद में फ्लाइंग किस का इशारा करने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को घेराबंदी के मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। राजेंद्र ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर सड़कों पर घुमाकर बलात्कार किया गया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत अन्य भाजपा सांसदों ने इतने घृणित मामले में चुप्पी साध ली। संसद में भाजपा सांसदों की नफरत का जवाब राहुल गांधी ने स्नेह-भाव से देते हुए फ्लाइंग किस का इशारा किया। इस सामान्य घटना पर भाजपा सांसदों ने स्तरहीन राजनीति की है।
राजेंद्र ने कहा कि संसद में राहुल गांधी ने मणिपुर की घटना को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर जिस आक्रामक तरीके से वक्तव्य दिया और मोदी सरकार की घेरेबंदी की, उससे भाजपा सांसद भौंचक्के हो गए। राहुल गांधी के आक्रामक तेवरों के आगे पस्त हो चुके भाजपा सांसदों ने उन्हें घेरने के लिए यह नया पैंतरा अपनाया है।
राजेंद्र ने कहा कि मोदी सरनेम के मामले में भी राहुल गांधी को फंसाकर उनकी संसद सदस्यता समाप्त करने का षड्यंत्र रचा गया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने भाजपा के मंसूबों पर पानी फेर दिया। अब दोबारा भाजपा सांसदों द्वारा स्तरहीन राजनीति की जा रही है।
इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने मजदूरों, गरीबों, किसानों, टपरी चलाने वालों के साथ बुजुर्ग महिलाओं, युवतियों, छात्राओं और नन्हे बच्चों को आत्मीयता से गले लगाया। भाजपा सांसदों ने ओछी राजनीति का परिचय देते हुए महिलाओं से गले मिलने पर राहुल गांधी के खिलाफ स्तरहीन बयानबाजी की थी।
राजेंद्र ने कहा कि राहुल गांधी पर बार-बार झूठे और अनर्गल आरोप लगाने की साजिश से साफ हो गया है कि भाजपा नेता राहुल गांधी से डरते हैं। राहुल गांधी आम जनता के हितों से जुड़े मुद्दों को पूरी ताकत से उठाते हैं। भाजपा नेताओं के स्तरहीन आरोपों को पूरा देश देख रहा है।
राजेंद्र ने कहा कि स्मृति ईरानी समेत सभी भाजपा सांसदों में साहस है तो मणिपुर में घटित हुए भयंकर घटनाक्रमों को लेकर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा सभापति सहित अन्य प्रमुख पदों पर आसीन लोगों को पत्र लिखें और मणिपुर सरकार को तत्काल बर्खास्त कराएं। भाजपा सांसदों को मणिपुर समेत देश की बलात्कार और हिंसा से पीड़ित महिलाओं की चिंता क्यों नहीं है ?