• November 22, 2022

राजनीतिक जमीन खिसकने लगी तो बौखलाहट में बयान देने लगे बीजेपी के शीर्ष नेता – राजेंद्र साहू


भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब से भाजपा में बौखलाहट : राजनीतिक जमीन खिसकने लगी तो बौखलाहट में बयान देने लगे बीजेपी के शीर्ष नेता – राजेंद्र साहू

  • कांग्रेस-भाजपा की नीतियों में बुनियादी फर्क – कांग्रेस करोड़ों किसानों का कर्ज माफ करती है, भाजपा उद्योगपतियों के अरबों के लोन माफ कर रही

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र साहू ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भाजपा नेताओं की ताजा टिप्पणी को भाजपा की बौखलाहट करार दिया है। राजेंद्र ने कहा कि कांग्रेस ने पूरे देश को एकता और सद्भावना के सूत्र में पिरोने के लिए भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है। यात्रा से हर दिन जुड़ने वाले जनसैलाब को देखकर भाजपा के शीर्ष नेता बौखलाहट में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। पीएम के बयान से स्पष्ट हो गया है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सफलता के शिखर पर है और लोगों को जाति-धर्म के नाम पर बांटकर राजनीति करने वाली भाजपा का ग्राफ नीचे गिरने लगा है।

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के बीच बुनियादी फर्क को समझना जरूरी है। कांग्रेस की सरकारें किसानों का कर्ज माफ करती है, जबकि भाजपा की सरकार उद्योगपतियों का हजारों करोड़ का कर्ज माफ कर देती है। खाद्य तेल, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, रासायनिक खाद की कीमत बढ़ाने से आम जनता की जेब खाली हो रही है जबकि औद्योगिक घराने मालामाल हो रहे हैं।

कांग्रेस ने त्याग और तपस्या भरी राजनीति की है। राजेंद्र ने कहा कि 2004 और 2009 में सोनिया गांधी और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सकते थे, लेकिन उन्होंने पद का त्याग करते हुए मनमोहन सिंह को पीएम बनाया। जबकि, भाजपा ने शुरू से देश में फूट डालकर राज करने की नीति अपनाई है। कांग्रेस ने एससी-एसटी, ओबीसी वर्ग सहित गरीबों और किसानों के लिए योजनाएं बनाई है, लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार केवल उद्योगपतियों और राजघरानों के फायदे के लिए योजनाएं बना रही है।

राजेंद्र ने सवाल किया कि बीते 8 साल के कार्यकाल में ऐसी कौन सी योजना बनाई गई है जिससे गरीबों, किसानों, एससी-एसटी, ओबीसी वर्ग का कल्याण हुआ हो। कांग्रेस ने हमेशा दूरस्थ अंचल में विकास की किरणें पहुंचाने की सोच के साथ काम किया लेकिन भाजपा ने केवल औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने की नीयत से काम किया।

भाजपा नेता अगर विकास की बातें कर रहे हैं तो उन्हें देश को बताना चाहिए कि वे सरकारी संस्थानों को बेचकर देश का कैसा विकास कर रहे हैं। आबादी लगातार बढ़ने के कारण रेल सुविधाओं का विस्तार होना चाहिए लेकिन ट्रेनों की संख्या घटाई जा रही है। टैक्स वृद्धि कर आवश्यक साधन-संसाधनों में लगातार कमी कर देश का कैसा विकास किया जा रहा है, यह स्पष्ट किया जाना चाहिए। कांग्रेस ने मिडडे मील योजना के जरिये स्कूली बच्चों को भोजन का अधिकार दिया। आरटीई के माध्यम से शिक्षा का अधिकार दिया। आरटीआई के जरिये सूचना का अधिकार दिया।

राजेंद्र ने कहा कि मोदी सरकार को बताना चाहिए कि आम जनता समेत गांवों, गरीबों, किसानों, जरूरतमंदों के लिए मोदी सरकार ने कौन सा अधिकार सुनिश्चित किया। सच ये है कि केंद्र सरकार कोई अधिकार देने की बजाय अधिकार घटा रही है। जीएसटी, नोटबंदी के फैसलों से बेरोजगारी बढ़ी है। सरकारी संस्थानों के निजीकरण से रोजगार के अवसर खत्म हो रहे हैं। मोदी राज में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। हालत ये है कि संविधान में छेड़छाड़ करने का प्रयास किया जा रहा है। राजेंद्र ने कहा कि राजघरानों और औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने वाले पीएम समेत भाजपा नेताओं को भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने वाले जनसैलाब को देखकर अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है। पीएम का ताजा बयान इसी घबराहट का नतीजा है।


Related News

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, दिग्गज नेताओं को बदलना होगा मैदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, दिग्गज नेताओं को…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ।…
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में दुर्ग के पत्रकार, दुर्ग प्रेस क्लब ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार के लिए मांगा न्याय

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में दुर्ग के पत्रकार, दुर्ग…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर के निर्मम हत्या मामले में मीडिया…
वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चंद्राकर नहीं रहे, शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चंद्राकर नहीं रहे, शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में होगा…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर (75 वर्ष) का आज दिनांक 08/01/2025 बुधवार को सुबह…