• August 31, 2024

ग्रामीण की पिटाई करने की आरोपी तहसीलदार सस्पेंड, दुर्ग कलेक्ट्रेट में अटैच की गईं, ट्रैक्टर को बिना उच्च अफसरों को जानकारी दिए थाने में खड़े करवा दिया था

ग्रामीण की पिटाई करने की आरोपी तहसीलदार सस्पेंड, दुर्ग कलेक्ट्रेट में अटैच की गईं, ट्रैक्टर को बिना उच्च अफसरों को जानकारी दिए थाने में खड़े करवा दिया था

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

राजनांदगांव

ट्रैक्टर चालक के पिटाई और उसके ट्रैक्टर को मनमानी पूर्वक थाना में खड़ा कर दिए जाने के मामले में राज्य शासन ने मानपुर की महिला तहसीलदार को निलंबित कर दिया है। उन्हें दुर्ग कलेक्टर कार्यालय में अटैच किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पखवाड़ेभर पहले तोलूम मार्ग पर मानपुर की महिला तहसीलदार संध्या नामदेव दौरे से लौटने के दौरान कथित रूप से साईड नहीं देने पर एक ट्रैक्टर चालक की पिटाई कर दी थी। बताया जाता है कि ट्रैक्टर सवार तीन युवक मानपुर से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से कार में आ रही महिला तहसीलदार ने कथित रूप से साईड नहीं देने पर ओवरटेक करते ट्रैक्टर को रुकवाई और चालक की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने ट्रैक्टर को मानपुर थाना में खड़ा भी कर दिया था। राज्य शासन ने इसे गंभीरता से लिया। मामले की जांच में पुष्टि हुई कि शीर्ष अफसर को अवगत कराए बगैर हीतहसीलदार ने वाहन को थाना में खड़ा करा दिया था। यही नहीं वाहन की जब्ती भी नियम के विरूद्ध की गई थी। शासन ने मानपुर तहसीलदार संध्या नामदेव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय दुर्ग निर्धारित किया गया है। सूत्रों का कहना है कि राज्य शासन ने इस मामले में कलेक्टर से प्रतिवेदन मांगा था। बताया जाता है कि कलेक्टर ने इस मामले में तहसीलदार संध्या नामदेव को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया था। तहसीलदार ने इस आरोप को बेबुनियाद कहा था, लेकिन कलेक्टर ने अपनी जांच में यह पाया कि तहसीलदार द्वारा बिना किसी विधिवत जांच पड़ताल और संबंधित वाहन चालक का पक्ष सुने बगैर ही इसे थाना भेज दिया गया। प्रतिवेदन के आधार पर शासन ने त्वरित कार्रवाई की है।


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…