- July 5, 2023
राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन ने कांवरिया यात्रियों को रवाना किया, कहा – मेरी तरफ से भोलेनाथ से छग की सुख समृद्धि की कामना करें
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बोल बम कांवरिया परिवार दुर्ग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर के लिए कांवड़ियों का जत्था रवाना हुआ। इस अवसर पर दुर्ग निगम के राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन, कांग्रेस नेता दीपक जैन सहित अन्य मौजूद थे।
विगत 30 वर्षों से बोल बम कांवरिया परिवार द्वारा दुर्ग शहर से कांवड़ियों की टोली बाबाधाम दर्शन करने जा रही है शुरुवाती दौर में कांवड़ियों की संख्या 5-10 से शुरू होते होते आज 150-160 हो गई बाबा धाम यात्रा में जाने के लिए धीरे धीरे धीरे कांवरियों का एक समूह तैयार होता गया जो पुरे परिवारिक माहोल में बदल गया बोल बम कांवरिया परिवार में इस वर्ष 150-55 कांवरिए बाबा बैद्यनाथ जी के दर्शन के लिए आज सुबह दुर्ग स्टेशन से दानापुर एक्सप्रेस मे रवाना हुए यह यात्रा 7 दिनों की है जिसमें कांवरियों द्वारा सुल्तानगंज से जल लेकर 120 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए बाबाधाम देवघर में बाबा बैद्यनाथ जी में जल चढ़ाकर पुर्ण होगी मनोज शर्मा ने बताया की बाबधाम की इस यात्रा को व्यवस्थित संचालन करने एवं जाने वाले कांवरियों में मुख्य रूप से सतीश कश्यप विजय गुप्ता विनय मिश्रा थानेश्वर साहू संदीप गुप्ता सुरेश गुप्ता मिश्री गुप्ता मिश्रा जी नवल अग्रवाल सतबीर शर्मा ललीत शर्मा राजू अग्रवाल मनोज गुप्ता राजु पुरोहित भागो चक्रधारी रवि पडिआर चेतन आढ़तिया डब्बू चन्द्रवंशी कमल साहू जितेन्द्र जैन राहुल शर्मा अतुल यादव रितेश साहू राम भाऊ दीपक यादव हितेश सेन मनीष शर्मा शिव देशमुख शुभम् शर्मा कृष्णा यादव रितेश मेहरा राजु नामदेव बसंत चौहान तृपेश शर्मा राहुल गुप्ता विक्की साहू मयंक शर्मा शशांक वैष्णव हरीश नरेरा अक्षय चावड़ा अनिल देशमुख सहित 160 कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ।