- December 3, 2022
46 हजार से ज्यादा नौकरियां, दुर्ग रोजगार कार्यालय में पांच दिसंबर को होगा पंजीयन
ट्राइसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
– 10 दिसंबर से मेगा जॉब फेयर रायपुर में
– 46616 पदों पर 91 नियोजक करेंगे भर्ती
– 5 दिसंबर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि
10 से 15 दिसम्बर के मध्य रायपुर में मेगा जॉब फेयर आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से 91 नियोजक संस्थान में उपलब्ध 46616 पदों के लिए विभिन्न सेक्टरों – परिधान 12800 पद, बैकिंग एंड फाइनेंसियल के लिए 255 पद, सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं के लिए 2805 पद, स्वास्थ्य सेवा के लिए 150 पद, पर्यटन और आतिथ्य के लिए 3055 पद, संभार तंत्र के लिए 1801 पद, उत्पादन के लिए 18628 पद, खुदरा के लिए 6480 पद, सुरक्षा एवं बचाव के लिए 642 पदों आदि के लिए प्री रजिस्ट्रेशन गुगल फार्म लिंक bit.ly/jobfair–application द्वारा इच्छुक आवेदक रजिस्ट्रेशन कर सकते है। प्री रजिस्ट्रेशन के लिए 5 दिसंबर को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग मालवीय नगर चौक दुर्ग में प्री रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा।
इच्छुक आवेदक 5 दिसंबर समय प्रातः 10:30 बजे अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छत्तीसगढ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड उक्त समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं 02 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग मालवीय नगर चौक में उपस्थित हो सकते है।