- February 19, 2023
रुद्राभिषेक कर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संदीप वोरा ने मेला स्थल में लगाया भंडारा
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
शिवनाथ नदी मे शहर जिला युवा कॉंग्रेस ने हज़ारों श्रद्धालुओ को बाँटे महाप्रसाद। महाशिव रात्रि के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ युवा कॉंग्रेस के प्रदेश महासचिव संदीप वोरा ने शिवनाथ नदी तट पर स्थित दुर्ग शहर के सबसे प्राचीन शिव मंदिर पर शिव जी का रुद्राभिषेक कर बाबा भोले के दर्शन लाभ लेकर समस्त छत्तीसगढ़ प्रदेश व शहरवासीयों के लिए मंगलकामना किए। इस अवसर पर दुर्ग शहर जिला युवा कॉंग्रेस के नेतृत्व में शिवनाथ नदी दुर्ग मे हज़ारों श्रद्धालुओ को महाप्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ वफ़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष अल्ताफ अहमद , सुशील भारद्वाज, हेमंत तिवारी ,कुनाल तिवारी ,गौरव उमरे , चिराग शर्मा, रत्न दीप कसार , पृथ्वी चंद्राकर ,अमोल जैन राजा सर्वा, अनिल सोनी, पाशी अली , रफीक खान, नंदु धुव्र उपस्थित थे।