- April 17, 2023
आंबेडकर जयंती पर हुआ कव्वाली का आयोजन,राज्य सभा सांसद सरोज पाण्डेय ने कहा मोदी सरकार में आंबेडकर के सपने हो रहे साकार,सांसद निधि से10लाख की देने की घोषणा
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
प्रेस विज्ञप्ति
*आंबेडकर जयंती पर हुआ कव्वाली का आयोजन,राज्य सभा सांसद सरोज पाण्डेय ने कहा मोदी सरकार में आंबेडकर के सपने हो रहे साकार,सांसद निधि से10लाख की देने की घोषणा..*
संविधान निर्माता डॉ.बाबा साहेब आंबेडकर जी की 132 वी जयंती के तहत शनिवार को वार्ड 12 शंकर नगर में वार्ड पार्षद अजित वैद्य व डॉक्टर भीमराव आंबेडकर युवा एकता समिति द्वारा रंगारंग कव्वाली का आयोजन किया गया जिसमे महाराष्ट्र से पहुंचे मशहूर कव्वाल विकास राजा व सपना स्वराज एवं उनके कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दिया जिसका बौद्ध समाज के स्वजातीय बंधुओ के सहित बड़ी संख्या में उपस्थित वार्ड वासियों ने भी रातभर कव्वाली का आनंद लिया कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने किया इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा पूर्व सभापति दिनेश देवांगन पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर नगरीय निकाय जिला संयोजक काशीराम कोसरे वार्ड पार्षद अजित वैद्य पूर्व पार्षद रीता मेश्राम सहित समाज के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने बड़ी संख्या में उपस्थित समाज के लोगों को आंबेडकर जयंती की शुभकामना देते हुए कहा कि बाबा साहेब द्वारा देखे गए समता मूलक समाज की कल्पना केंद्र की नरेंद्र मोदी जी भाजपा सरकार में पूरे हो रहे है जहां समरसता आधार पर सरकार में 10 अनुसूचित जाति के मंत्री देश की सेवा में लगे हैं यह बाबा साहब के सपनों को परिकल्पना को साकार करता है उन्होंने आगे कहा की वर्तमान डिजिटल युग में आर्थिक लेनदेन का माध्यम भी मोदी सरकार ने बाबा साहेब के नाम भीम ऐप के माध्यम से प्रारंभ किए है जो सर्वाधिक उपयोग किए जा रहे हैं राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने वार्ड पार्षद अजित वैद्य द्वारा अपने सामाजिक हितों के लिए संघर्ष करने की सराहना करते हुए सामाजिक भवन के लिए सांसद निधी से 10लाख की राशि देने की घोषणा करते हुए बाबा साहेब के आदर्शो पर चलकर देश को विश्व की सर्वोच्च शिखर को ओर ले जाने की आव्हान किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष जीतेंद्र वर्मा ने भी अपने उद्बोधन में बाबासाहेब आंबेडकर जी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब के बनाए गए संविधान ही है कि आज देश में समता व सामाजिक समरसता का वातावरण है बाबा साहब के विचार आज भी प्रसांगिक है जो सर्व जन हिताय व दलित शोषितो को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने भी संबोधित किया जबकि वार्ड पार्षद अजित वैद्य ने अपने सामाज के लोगो की जाति प्रमाण पत्र बनाने संबंधी आ रही दिक्कतों पर एकजुट होकर संघर्ष करने की बात कहते हुए निगम द्वारा उनके समाज के लोगो के जाति प्रमाण पत्र बनाने में जानबूझकर अडंगा लगाने का आरोप लगाया।
अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ भीमराव अंबेडकर युवा विकास समिति के अध्यक्ष राजा नागवंशी विकास घरडे विक्की घराडे धर्मेंद्र रामटेके सचिन रंगारी अमित गजभिए बलराज बडोले राहुल बारामते दीक्षित ऊके छाया ऊके साधना नागवंशी पूर्व पार्षद चंद्रप्रकाश मेश्राम,रजनीश वैष्णव ममता रामटेके उषा वैद्य रेखा बारामती कुणाल मेश्राम जितेंद्र घोड़ी चोर रंजीत घूमने रवि शिंदे अजय रामटेके संकेत कुमार अजय रामटेके संजय रामटेके रवि शेंडे विलास रामटेके सहित अनेक लोग उपस्थित थे।