- January 6, 2023
महापौर बाकलीवाल के लिए उमड़ा शहरवासियों का प्यार, कहा-ऐसा सहज, सरल नेता शहर को पहले कभी नहीं मिला
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
शहर सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर महापौर धीरज बाकलीवाल को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सुबह 7 बजे से ही उनके समर्थक, पार्षद, पत्रकार और अन्य प्रबुध्जन उनके पद्मनाभापुर स्थित निवास पहुंच रहे हैं। सुबह 11 बजे वे निगम कार्यालय पहुंचने वाले हैं, जहां भी उनके समर्थक और कांग्रेस के बड़े नेता उनके इंतजार में बैठे हुए हैं। शहरवासियों ने महापौर को बधाई दी है। लोगों का कहना है कि शहर सरकार का दामदारी से संचालन करने, अपने आलोचकों की आंखों की हर समय किरकिरी बने रहने, शहर विकास में हर तरह से योगदान के लिए पूरी तरह सक्रिय रहने, राजनीतिक न होते हुए भी राजनीतिक लोगों को हर समय मात देने वाले महापौर बाकलीवाल शहर के सबसे लोकप्रिय नेता बन चुके हैं। महापौर जैसे जिम्मेदार पद पर रहते हुए सहज, सरल और सभी के लिए उपलब्ध हो पाना आसान नहीं होता। आपने सार्वजनिक जीवन का भी बेहतर तरीके से अब तक क्रियान्वन किया है, उम्मीद है कि आपका यह व्यवहार लोगों के लिए आगे भी इसी तरह बना रहेगा। ट्राई सिटी की पूरी टीम की तरफ से भी बधाई।