• December 7, 2022

बनारस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शाही होंगे शंकराचार्य यूनिवर्सिटी भिलाई के वीसी

बनारस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शाही होंगे शंकराचार्य यूनिवर्सिटी भिलाई के वीसी

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

सदानंद शाही शंकराचार्य यूनिवर्सिटी भिलाई  के कुलपति होंगे। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किये जाने पर उन्हें लेकर पहले बवाल हो चुका है। अब निजी विश्वविद्यालय में उन्हें कुलपति बनाया गया है।
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के प्रोफेसर रहे डॉ. सदानंद शाही भिलाई स्थित श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति होंगे। राज्यपाल अनुसूईया उइके ने उनकी नियुक्ति के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए। प्रोफेसर शाही को 2017 में बिलासपुर के गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का भी कुलपति नियुक्त किया गया था। विवाद के बाद वह आदेश रद्द हो गया था।

प्रो. सदानंद शाही की नियुक्ति पर 2017 में बड़ा बवाल हुआ था। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के ही एक पूर्व छात्र ने प्रो. शाही के खिलाफ राजभवन को शिकायत भेजी थी। इसमें कहा गया था कि वे कुलपति नियुक्त होने की योग्यता नहीं रखते हैं। उसके आधार पर राजभवन ने एक तीन सदस्यीय समिति बनाकर जांच सौंपी थी। एनएसयूआई और कांग्रेस ने इसे साजिश बताते हुए प्रो. शाही के समर्थन में कैंपस में प्रदर्शन तक किया था। बाद में जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर जुलाई 2017 में राजभवन ने प्रो. शाही की नियुक्ति रद्द कर दिया था।

प्रो. सदानदं शाही BHU में भोजपुरी अध्ययन केंद्र के संस्थापक और संयोजक हैं। उन्होंने हिन्दी की भक्ति काव्य परंपरा पर विस्तृत अध्ययन-लेखन किया है। संत कबीरदास, रैदास और पल्टूदास पर उनका काम बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। उन्होंने साखी, भोजपुरी जनपद, कर्मभूमि और दीक्षा नाम की पत्रिकाओं का संपादन भी किया है। वह साऊथ एशिया इंस्टिट्यूट हाईडेलबर्ग जर्मनी में फेलो रहे हैं और इटली के तूरिनो यूनिवर्सिटी में व्याख्यान व कविता पाठ कर चुके हैं।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…