- January 2, 2023
गंगा और नर्मदा नदी में होने वाली आरती की तरह दुर्ग की शिवनाथ नदी तट पर भी महाआरती, 50 हजार से ज्यादा भक्त उमड़े, सभी ने कहा- अच्छी शुरुआत
गंगा और नर्मदा नदी में होने वाली आरती की तरह दुर्ग की शिवनाथ नदी तट पर भी महाआरती, 50 हजार से ज्यादा भक्त उमड़े, सभी ने कहा- अच्छी शुरुआत
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
हर साल की तरह इस बार भी नए साल के अवसर पर दुर्ग जिले के महमरा एनीकट में शिवनाथ नदी के तट पर शिवनाथ महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर 21 हजार दीपों का दान किया गया। 11 पंडितों द्वारा की जाने वाली महा आरती को देखने कई जिलों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होकर देर रात तक चलता रहा। गंगा नदी के बनारत, इलाहाबाद, हरिद्वारा और नर्मदा नदी के ओंकारेश्वर, जबलपुर, अमरकंटक और अन्य जगहों पर होने वाली आरती की तर्ज पर यह आयोजन किया गया। साल के पहले दिन पिछले तीन सालों से इस तरह का आयोजन किया जा रहा है।
स्थानीय युवाओं ने की पहल
मोदी आर्मी से जुड़े वरुण जोशी की पहल पर स्थानीय युवाओं ने इस तरह के आयोजन का निर्णय लिया। इसके बाद इस तरह का आयोजन किया गया। आतिशबाजी भी की गई। डीजे के धुन में भक्त थिरकते नजर आए। इसके अलावा केदारनाथ मंदिर और स्थापित ज्योर्तिलिंग प्रतिमाएं भी आकर्षण का केंद्र रही।