- April 8, 2023
स्मृति नगर में चोरी, 35 लाख से ज्यादा के सामान ले भागे चोर
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
स्मृतिनागर थाना अंतर्गत सड़क 22 स्थित एक मकान से करीब 35 लाख रुपए की चोरी हो गई है। पुलिस ने धारा 380 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सौरभ जैन उम्र 33 वर्ष ने शिकायत दर्ज करा है कि वे व्यास जी के मकान में किराए में रहते हैं। घर पर वे और पत्नी ऋचा मिश्रा रहते हैं। मुझे शादी मे कुछ लिफाफे मिले तो मेरी पत्नी सोने चांदी के जेवरात और नगदी रकम 30 लाख से 35 लाख को अपने बेडरूम के अलमारी के ड्राज व लाकर व ओपन में रखा था। दिनांक 06-04-23 को दोपहर 2:00 बजे अपने पत्नी को अपने ससुराल कादंबरी नगर में छोड़ कर अपने व्यापार में व्यस्त हो गया। जब रात्रि 11 बजे अपने घर आया जैसे ही अपने बेडरूम में गया तो देखा की मेरे बेडरूम के खिड़की ग्रिल को खोलकर बेडरूम में प्रवेशकर अलमारी में रखा जेवरात और नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर दोपहर 2 से रात्रि 11 के मध्य चोरी कर ले गया है।