- June 28, 2023
ताम्रध्वज साहू का लगातार जनसंपर्क काम आया, भाजपा का सपना चकनाचूर, अब विधानसभा चुनाव की बारी
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज ।
जिला पंचायत जीत गई लक्ष्मी, हार गई दिव्या
जिला पंचायत उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की शानदार जीत
दुर्ग। वीआईपी जिला दुर्ग के क्षेत्र क्रमांक 06 से जिला पंचायत सदस्य उप चुनाव हुआ जिसमें लक्ष्मी साहू को लगभग 5324 वोट से विजय रही । टोटल मत प्रत्याशी लक्ष्मी यशवंत साहू 14223 मत मिले वहीं दिव्या साहू को 8899 मत मिले
इस तरह लक्ष्मी साहू 5324 मत से विजय हुई।
वही भाजपा की दिव्या साहू हाल गौर हो कि दिव्या साहू को अपने गांव में ग्रामीणों को विश्वास नही,मिला जबकि भारतीय जनता पार्टी के सितारे दुर्ग सांसद विजय बघेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री व क्षेत्र की पूर्व विधायक रमशिला साहू,पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू, भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा प्रदेश के प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास, जिला महामंत्री ललित चंद्राकार, विधान सभा भाजपा नेता खोखली दावा कर चुनाव जीतने के सपने चूर हो गए,मानो लगता है भाजपा के सितारे गर्दिश में जा रहे, जनता समझ गई है, विकास करना है,तो कांग्रेश पर भरोसा करना होगा
गौरव की क्षेत्र के विधायक व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू क्षेत्र में आए दिन जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को पुष्प रखकर निदान करते हैं वह क्षेत्र में लगातार विकास के कारण इस क्षेत्र को नई पहचान मिल रही है नागपुरा में पुलिस चौकी स्वामी आत्मानंद स्कूल कॉलेज सड़क सीसी रोड आंगनवाड़ी सहित कई सुविधाएं लोगों तक मिल रही हैं जिसके कारण क्षेत्र की जनता ने ताम्रध्वज साहू को आंखों पर बिठाते हुए लक्ष्मी साहू को इस चुनाव में जीत दिलाने का संकल्प लिया, और आखिरकार लक्ष्मी साहू जीत गई
गौर हो की तीन पंचवर्षीय सत्ता में रही। भाजपा नेताओं के कदम जनता के बीच नही पड़े, वही दुर्ग ग्रामीण में विकास कार्यों से मुरझा गई है भाजपा
कांग्रेस की जीत पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाने के साथ आतिशबाजी कर जीत पर खुशी जताई है। आसपास क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़ व मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी।
इस अवसर अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक एवं उपचुनव जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 के प्रभारी राजेन्द्र साहू,जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नंद कुमार सेन,उपाध्यक्ष श्रम कल्याण बोर्ड केशव बंटी हरमुख, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेन्द्र साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेंद्र देशमुख, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, नगर निगम महापौर रिसाली शशि सिन्हा, अध्यक्ष नगर पंचायत उतई डिकेंद्र हिरवानी, सरपंच संघ अध्यक्ष मुकुंद पारकर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा साहू,समेत कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे।