- November 4, 2023
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग को कुछ ना कुछ दिया है- ताम्रध्वज साहू
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
*कांग्रेस सरकार अब प्रति एकड़ पर 15 क्विंटल की बजाय 20 क्विंटल धान खरीदेगी*
दुर्ग।दुर्गग्रामीण विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम ग्राम चंगोरी, खाड़ा, रूदा, भोथली,झोला, तिरगा, निकुम, मासाभाट, आमटी,आलबरस कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू आशीर्वाद लेने पहुंचे जहां ग्राम के वासियों से भेंट मुलाकात करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ गठन के 2 वर्ष बाद लगातार 15 वर्षों से काबिज भाजपा की राज्य सरकार ने किसानों, मजदूरों, छात्रों, कर्मचारियों, व्यापारियों, शिक्षा, स्वास्थ, बिजली, सड़क, पानी, समाजिक, संगठनों, आदि के लिए किसी भी तरह की कोई भी योजना नहीं बनाई, लेकिन वर्ष 2018 में जब कांग्रेस की सरकार स्थापित हुई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की बागडोर संभालने के 2 घंटे के भीतर 18.82 लाख किसानों पर बकाया 9270 करोड़ रूपये का कृषि ऋण को माफ करने और 2500 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदी का बड़ा निर्णय लिया।
वर्ष 2018-19 में क्रय किये गए धान पर किसानों को प्रति क्विंटल के मान से 750 रूपये बोनस के रूप में कुल 5979 करोड़ रूपये का अतिरिक्त भुगतान भी किया गया। वहीं केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को बोनस देने पर प्रतिबंध लगाए जाने के कारण खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 से राज्य के धान उत्पादक किसानोें को राजीव गांधी किसान न्याय योजना बनाकर 21 हजार 913 करोड़ रूपये इनपुट सब्सिडी के रूप में दिए गए।
श्री साहू ने आगे बताया कि वर्ष 2022-23 में किसानों को समर्थन मूल्य एवं राजीव गांधी किसान न्याय योजना की सब्सिडी को मिलाकर प्रति क्विंटल सामान्य धान का कुल मूल्य 2640 एवं ग्रेड़ (ए) का मूल्य 2660 रूपये मिला। वहीं खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में प्रदेश के किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान क्रय किया जा रहा हैं। तथा मक्का, अरहर, उड़द, मुंग, गन्ना, कोदों, कुटकी, रागी की भी समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही हैं। जिसका लाभ गांव में रहने वाले किसानों को भी मिल रहा हैं।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में 5 सालों में करोड़ों की राशि से प्रत्येक ग्राम में विभिन्न विकास कार्य हुआ है दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में सड़क,पुल,पुलिया, स्वास्थ, पेयजल, एवं शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल , नया भवन निर्माण एवं प्रत्येक ग्रामों को मुख्य सड़कों से जोड़ने का कार्य किया है।हमारी सरकार हमेशा विकास के उद्देश्य को लेकर चलती है और इसीक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में अभी तक हर क्षेत्र में विकास ही किया है
इस अवसर पर अध्यक्ष केश शिल्प बोर्ड नंदकुमार सेन, अध्यक्ष ज़िला पंचायत दुर्ग पुष्पा यादव,अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेन्द्र देशमुख,भीषम हिरवानी,जिला पंचायत कृषि सभापति योगिता चंद्रकार ज़िला पंचायत सभापति लक्ष्मी साहू, रामकली यादव, सुलोचना पुजा,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष झमीत गायकवाड़,अध्यक्ष सहकरिता प्रकोष्ट रिवेन्द्र यादव, मंडी बोर्ड सदस्य तारकेश्वर चंद्राकार,सरपंच संघ अध्यक्ष मुकुंद पारकर, जनपद सदस्य हरेंद्र देव, रूपेश देशमुख, हेमकुमारी देशमुख, भुनेश्वरी ठाकुर,नोहर साहू, हीरामणी देशमुख,रमेश साहू, तुलसी देशमुख, लज्कुमार, नदकुमार साहू, पी आर साहू, गोपेश्वर किशोर बेलचंदन ,बाबू लाल देशमुख,दीपांशु ,केजीवन सिन्हा, रिझन ठाकुर,डुमेश्वरी देशमुख, हिंछा राम पारकर, धरमदास साहू, भीषम चौधरी,रोशन देशमुख,देवीलाल देशमुख,मुकेश साहू, धर्मेंद्र बंजारे, प्यारे लाल देशमुख,देवेंद्र साहू,मानसिंह साहू,रोशन देशमुख,सरपंच गण गोमती पारकर, हुल्ली बाई साहू,धीरपाल देशलहरे,घासिया राम देशमुख, मुक्ति सुधाकर ,आशा देशकुख सहित राजीव युवा मितान क्लब के सभी सदस्य,बूथ, जोन, सेक्टर प्रभारी ,कांग्रेस के सभी जनप्रतिनिधी गण सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।