• November 6, 2023

कांग्रेस नेता के बेटे की दबंगई, महिला और उसके बेटे से मारपीट, जेसीबी लगाकर दीवार तोड़ी

कांग्रेस नेता के बेटे की दबंगई, महिला और उसके बेटे से मारपीट, जेसीबी लगाकर दीवार तोड़ी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

कांग्रेस नेता के बेटे की दबंगई से दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चंदखुरी के ग्रामीण खासे भयभीत हैं। बता दें कि इस क्षेत्र से ताम्रध्वज साहू विधायक हैं। वर्तमान में वे गृहमंत्री हैं। मामला सामने आने के बाद पीड़ित पक्ष पुलगांव थाने में शिकायत भी कर चुका है,  पुलिस ने घटना के बाद अपराध भी दर्ज किया है। इसके बाद भी गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।  इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी गाली गलौज करते और मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

मामले में आरोपियों ने दबंगई दिखाते हुए  महिला की जमीन पर बने कॉलम को भी जेसीबी को तोड़ दिया है। पुलिस ने धारा 294, 506, 323, 427,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। घटना 2 नवंबर की बताई गई है। छवि देवी पति रामकुमार सिन्हा अपने बेटे प्रवीण सिन्हा के साथ रहती है। घटना दिनांक दोपहर के समय जय सेन, पप्पू उर्फ सत्यवीर सिंह उसका भतीजा मनोज सिंह जेसीबी लेकर पहुंचे। आते ही गली गलौज शुरू कर दिया। तोड़फोड़ करने लगे। छवि अपने बेटे प्रवीण सिंह ने रोकने की कोशिश की तो मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों की तरफवाए बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे। मामले में एक आरोपी जय सेन कांग्रेस नेता और केश शिल्प कला बोर्ड के अध्यक्ष नंद कुमार सेन का बेटा बताया गया है। आचार संहिता लागू होने के बाद भी गृह मंत्री के क्षेत्र में ऐसी दबंगई को लेकर पूरे क्षेत्र में खासी चर्चा है। चंदखुरी में परिवार खासा भयभीत है। गिरफ्तारी नहीं होने से लगातार आरोपियों के परिचित छवि को धमकाने का प्रयास कर रहे हैं। इस बीच दबंगई का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

 

 

 

 


Related News

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल – दादाबाड़ी से स्टेशन रोड का बंद मार्ग पुनः शुरू होगा

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल – दादाबाड़ी से स्टेशन रोड का बंद…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। स्टेशन रोड में दादाबाड़ी जाने के लिए लगभग 10 वर्षों से बंद हो…
42 डिग्री की तपिश में कांग्रेस ने भरी न्याय की हुंकार, प्रदेश में बढ़ते अपराधों के खिलाफ किया मुख्यमंत्री निवास का घेराव

42 डिग्री की तपिश में कांग्रेस ने भरी न्याय की हुंकार, प्रदेश…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज रायपुर| प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के विरोध…
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को मातृशोक, सीएम व अन्य मंत्रियों ने किया शोक व्यक्त

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को मातृशोक, सीएम व अन्य मंत्रियों ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । दुर्ग ग्रामीण विधाायक एवं राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास…