• November 6, 2023

कांग्रेस नेता के बेटे की दबंगई, महिला और उसके बेटे से मारपीट, जेसीबी लगाकर दीवार तोड़ी

कांग्रेस नेता के बेटे की दबंगई, महिला और उसके बेटे से मारपीट, जेसीबी लगाकर दीवार तोड़ी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

कांग्रेस नेता के बेटे की दबंगई से दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चंदखुरी के ग्रामीण खासे भयभीत हैं। बता दें कि इस क्षेत्र से ताम्रध्वज साहू विधायक हैं। वर्तमान में वे गृहमंत्री हैं। मामला सामने आने के बाद पीड़ित पक्ष पुलगांव थाने में शिकायत भी कर चुका है,  पुलिस ने घटना के बाद अपराध भी दर्ज किया है। इसके बाद भी गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।  इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी गाली गलौज करते और मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

मामले में आरोपियों ने दबंगई दिखाते हुए  महिला की जमीन पर बने कॉलम को भी जेसीबी को तोड़ दिया है। पुलिस ने धारा 294, 506, 323, 427,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। घटना 2 नवंबर की बताई गई है। छवि देवी पति रामकुमार सिन्हा अपने बेटे प्रवीण सिन्हा के साथ रहती है। घटना दिनांक दोपहर के समय जय सेन, पप्पू उर्फ सत्यवीर सिंह उसका भतीजा मनोज सिंह जेसीबी लेकर पहुंचे। आते ही गली गलौज शुरू कर दिया। तोड़फोड़ करने लगे। छवि अपने बेटे प्रवीण सिंह ने रोकने की कोशिश की तो मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों की तरफवाए बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे। मामले में एक आरोपी जय सेन कांग्रेस नेता और केश शिल्प कला बोर्ड के अध्यक्ष नंद कुमार सेन का बेटा बताया गया है। आचार संहिता लागू होने के बाद भी गृह मंत्री के क्षेत्र में ऐसी दबंगई को लेकर पूरे क्षेत्र में खासी चर्चा है। चंदखुरी में परिवार खासा भयभीत है। गिरफ्तारी नहीं होने से लगातार आरोपियों के परिचित छवि को धमकाने का प्रयास कर रहे हैं। इस बीच दबंगई का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

 

 

 

 


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…