- February 3, 2023
बमलेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ की सीढ़ियों पर रात ढाई बजे दिखा तेंदुआ
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बमलेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ की सीढ़ियों पर गुरुवार की रात करीब 2:30 तेंदुआ देखा गया है। तेंदुआ करीब 1 घंटे तक मंदिर के आसपास ही रहा। इसके बाद पहाड़ियों के रास्ते जंगल में चला गया। लंबे समय बाद डोंगरगढ़ की पहाड़ियों में तेंदुआ देखा गया है। इसके बाद से वन विभाग की टीम ने मंदिर के आसपास गश्त बढ़ा दी है। साथ ही दर्शनार्थियों से अपील की गई है कि वह ज्यादा सावधानी बरतें और सुरक्षित तरीके से सीढ़ियों में चढ़ाई करें। ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। हालांकि अब तक तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है।