- November 19, 2022
देश का सबसे उम्रदराज बबलू भोपाल में, उम्र 35 साल
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह बबलू है कौन, जिसे लेकर देशभर में इतनी चर्चा हो रही है। बबलू एक भालू है, जिसकी उम्र 35 वर्ष से ज्यादा है। इसमें भोपाल के एक जू में रखा गया है। भालुओं के लिए काम करने वाली संस्था एसओएस वाइल्ड लाइफ ने बबलू के सबसे बुजुर्ग भालू होने की पुष्टि की है।
वन विहार नेशनल पार्क भोपाल के बबलू को वर्ष 2006 में मदारियों ने पकड़ा था। 16 साल में इसका वजन 80 से बढ़कर 110 किलो तक पहुंच गया है। आज उसे चलने-फिरने में भी दिक्कत हो रही है। वन विहार में 20 भालू हैं, इसमें 9 मादा और 11 नर भालू हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि भालुओं की औसत उम्र 15 से 20 साल होती है। बबलू अपनी औसत उम्र से दोगुना पार कर चुका है।
एसओएस वाल्ड लाइफ के 5 सेंटरों में 205 भालू
– आगरा में 110 भालू
– बेंगलुरू में 65 भालू
– जम्मू-कश्मीर में हिमालयन भालू- 2, एशियटिक भालू 6
– पश्चिम बंगाल में 2 भालू
– भोपाल में 20 भालू
– 36 चिड़ियाघरों में 40 भालू