• May 21, 2023

दुर्ग जिला थोक उपभोक्ता भंडार के पदाधिकारियों व संचालक मंडल सदस्यों ने ली शपथ

दुर्ग जिला थोक उपभोक्ता भंडार के पदाधिकारियों व संचालक मंडल सदस्यों ने ली शपथ

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग जिला थोक उपभोक्ता भंडार के पदाधिकारियों व संचालक मंडल सदस्यों ने ली शपथ
-बेहतर कार्य कर संस्था के उद्देश्यों को पूरा करे पदाधिकारी: सांसद बघेल
दुर्ग। दुर्ग जिला थोक उपभोक्ता भंडार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत संचालक मंडल सदस्यों ने शनिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। उन्हें सांसद विजय बघेल द्वारा शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन, प्रेस क्लब दुर्ग अध्यक्ष अरुण मिश्रा बतौर अतिथि मंचासीन रहे। सदर बाजार स्थित दिगंबर भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में दुर्ग जिला थोक उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष विनोद ताम्रकार ने सर्वप्रथम शपथ ली। तत्पश्चात उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता लोढ़ा को शपथ दिलाई गई। संचालक मंडल सदस्य शिवराज रावत, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, कामता प्रसाद चंद्राकर, शशांक अग्रवाल, अशोक दुग्गड, कोमल सिंह ठाकुर, ओमप्रकाश अग्रवाल, वेंकट साईं राव ने सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण की। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने पदाधिकारियों व संचालक मंडल सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि लंबे संघर्ष के बाद हमें दुर्ग जिला थोक उपभोक्ता भंडार में नेतृत्व करने का अवसर मिला है। मैं पदाधिकारियों व संचालक मंडल सदस्यों से आशा करता हूं कि वे बेहतर कार्य कर संस्था के उद्देश्यों को पूरा करने में सफल होंगे। समारोह को जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन, प्रेस क्लब दुर्ग अध्यक्ष अरुण मिश्रा द्वारा संबोधित कर संस्था को ऊंचाइयों में पहुंचाने का आह्वान किया गया। समारोह में चंडी शीतला भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय ताम्रकार, सदर भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन वढई, भाजपा नेता अजय तिवारी, संदीप जैन, जिला भाजपा महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, डॉ. शरद अग्रवाल, गोवर्धन जायसवाल, समाजसेवी दिनेश मरोटी, दिलीप मरोटी, पत्रकार पवन देवांगन, उपभोक्ता भंडार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी निर्मल वर्मा, कर्मचारी छत्रपाल चंद्राकर, नरसिंह चंद्राकर, सुकालू साहू, लक्ष्मी शर्मा के अलावा गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।


Related News

नवोदय स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा 18 जनवरी को बेमेतरा के 44 केंद्रों में

नवोदय स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा 18 जनवरी को बेमेतरा के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा जिले के 44 केंद्रों में नवोदय स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा 18…
कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन के संबंध में हुआ कार्यशाला का आयोजन

कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन के संबंध में हुआ कार्यशाला का…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   बेमेतरा। बृजेन्द्र कुमार शास्त्री अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की अध्यक्षता एवं…
सुकन्या समृद्धि योजना: अब तक ज़िले में 14000 से अधिक बालिकाओं का योजना अन्तर्गत खाता खोला गया

सुकन्या समृद्धि योजना: अब तक ज़िले में 14000 से अधिक बालिकाओं का…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   बेमेतरा। सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक सुरक्षित निवेश…