- December 31, 2022
डिवाइडर हटाने 2 जनवरी को तिरंगा यात्रा
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
तिरंगा यात्रा
डिवाईडर से आजादी के लिए2 जनवरी 2023 सोमवार को
सुबह 11.59 बजे से शिवम माल से तिरंगा यात्रा प्रारंभ होगी। इंदिरा मार्केट व स्टेशन रोड के डिवाईडर को हटाने हेतु व्यापारी तिरंगा लेकर शिवम मॉल से इंदिरा मार्केट तक प्रदर्शन करेंगे। सभी व्यापारियों से अपील की गई है कि जब तिरंगा यात्रा आपके प्रतिष्ठान के सामने से गुजरें तो आप भी इसमें शामिल हों।
टैग लाइन
डिवायडर हटाओ, बाजार बचाओ!