- November 26, 2022
स्कूल में बनेंगे स्थाई जाति प्रमाण पत्र, शिक्षक मना करे तो कलेक्टर से करें शिकायत
ट्राईसिटी एक्सप्रेस
दुर्ग सहित पूरे प्रदेश में छात्र अब स्थाई जाति प्रमाण पत्र स्कूल में ही बनवा सकते हैं। इसे लेकर शिक्षक यदि मना करते हैं तो तत्काल इसकी शिकायत एसडीएम या जिला मुख्यालय में कलेक्टर से की जा सकती है। सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने इसके लिए निर्देश जारी किए हैं। इतना ही नहीं एक बार बना जाति प्रमाण आजीवन मान्य रहेगा। जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। स्कूल के शिक्षक और अन्य इसके लिए छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे।