- November 27, 2022
चीन में फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, भारत में भी अलर्ट
■ चीन में खतरनाक तरीके से बढ़ रहे कोरोना के मामले,
■ हर दिन 30 हजार से अधिक लोग संक्रमित
ट्राइसिटी एक्सप्रेस एकदम
चीन में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ने लगे हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक जारी आंकड़ों के अनुसार चीन में बीते 24 घंटों में 32,943 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 1287 अधिक है।
देश में लगातार चार दिनो से 30 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं,कोरोना संक्रमण में खतरनाक वृद्धि को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है। झोंगझोउ के आठ जिलों की कुल आबादी करीब 66 लाख है और वहां लोगों को गुरुवार से लेकर पांच दिन तक अपने-अपने घरों में रहने को कहा गया है। शहर की सरकार ने संक्रमण से निपटने की कार्रवाई के तहत वहां व्यापक स्तर पर जांच के आदेश दिए हैं। भारत में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।