- May 2, 2023
नागरिक सहकारी बैंक का चुनाव, प्रत्याशी तृप्ति अग्रवाल ने बैंक को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का किया वायदा
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
प्रगति महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित भिलाई-दुर्ग संचालक मंडल का निर्वाचन 07 मई 2023 रविवार को होगा। इसके लिए सुबह 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक वोट डाले जाएंगे। सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर- 4 में मतदान से जुड़ी सारी प्रक्रिया होगी। उच्चशिक्षित, व्यवहार कुशल, मृदुभाषी एवं सामाजिक महिला तृप्ति अग्रवाल इस बार चुनाव मैदान में हैं। वे उन्नति पैनल से चुनाव लड़ रही हैं, जिनका चुनाव चिन्ह पुष्प है। तृप्ति अग्रवाल ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान जरूर करें। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वे बैंक और संस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं। तृप्ति अग्रवाल लंबे समय से समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं। अग्रवाल समाज, लायंस क्लब सहित अन्य संस्थाओं से जुड़कर लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रहीं हैं। उनके पैनल से अर्चना चौबे, प्रियंका जैन, कीर्ति ताटीबंद वाले, लक्ष्मी प्रकाश वैद्य, रत्नप्रभा पाटणकर, शीबा प्रभाश, सुषमा चन्द्राकर, शेफाली भट्टाचार्य, संगीता बंछोर, खुशबु शर्मा, मंजुला सिन्हा, सीमा त्रिपाठी आदि शामिल हैं।