- May 21, 2023
पानी के लिए शहर में कोहराम, बूंद भर पानी भी नहीं मिल पा रहा, विधायक वोरा के खिलाफ हल्लाबोल
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
शहर के विभिन्न वार्डो में पानी के लिए त्राहि-त्राहि जल संकट को लेकर 24 मई को भाजपा पार्षदों का निगम के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन
शहर के विभिन्न वार्डो में लगातार पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों की परेशानी को लेकर भाजपा पार्षदों द्वारा वार्ड वासियों के साथ आगामी 24 मई बुधवार को नगर निगम के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा विगत एक पखवाड़े से भीषण गर्मी में कई वार्डों में पानी की भारी किल्लत हो रही है अनेक वार्डो में तो बूंद भर पानी नही पहुंच रहा है किंतु फिर भी विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल से लेकर पूरा निगम प्रशासन मूकदर्शक बने हुए है इसको को लेकर नागरिक बेहद आक्रोशित है और ईस मुद्दे को लेकर भाजपा पार्षदों ने आंदोलन का ऐलान किया है इस संबंध में भाजपा पार्षद लीना दिनेश देवांगन ने कहा है कि उनके गया नगर वार्ड में तो बारह महीने लो प्रेशर की शिकायत रहती है किंतु गर्मी आते ही लोगो की परेशानी और बढ़ जाती जब अनेक घरों में बूंद भर भी पानी नही टपकता किंतु अभी 15दिनों से पूरे वार्ड में हालत बेहद खराब हो गया है और वार्ड के कई गलियों में थोड़ा भी पानी नही पहुंच रहा है और टैंकर से भी पानी की किल्लत दूर नही हो पा रहा है शिकायत के बाद कोई कार्यवाही नही हो रही है लोग टैंकर के लिए भी इंतजार करने लगे है जिसके लोग आंदोलन के लिए बाध्य हो गए है।
इसी प्रकार वार्ड 12 में भी लोग पानी की संकट से जूझ रहे है वार्ड पार्षद अजीत वैद्य ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत मिशन के तहत वार्ड में नई पानी टंकी बने कई महीने हो गए है फिर भी वार्ड के लोगो को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है गजानंद विजय नगर में कई घरों में पानी नहीं आ रहा है इसी प्रकार वार्ड 17 में भी लोग कई दिनों से पेय जल संकट से जूझ रहे है वार्ड पार्षद देवनारायण चंद्राकर ने बताया कि शक्ति नगर स्थित पानी टंकी के आधे अधूरे भरने के कारण पूरे वार्ड पानी की किल्लत बनी हुई है ईस समस्या को लेकर विधायक महापौर से लेकर कलेक्टर व आयुक्त सभी दिया जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है विरोध के दो दिन तक प्रेशर बढ़ा दिया फिर वही हालत है इसी प्रकार कचहरी वार्ड 38 में भी नई टंकी का लाभ नहीं मिल पा रहा है पूरा वार्ड में कई क्षेत्र के लोग जलसंकट से जूझ रहा है और लोग पानी के लिए तरस रहा है इस तरह की समस्या शहर के कई वार्डो में है किंतु सत्तासीन कांग्रेसी परिषद के जिम्मेदार नेताओ व अधिकारियों को कोई फर्क नही पड़ रहा है जिससे कुपित जनता अब सड़क पर उतरने का मन बना ली है जिसे देखते इस मुद्दे को लेकर भाजपा पार्षदों ने आगामी 24मई को नगर निगम के खिलाफ जंगी प्रदर्शन का ऐलान किया है।