• November 22, 2023

शहर का हर एक व्यक्ति मेरे परिवार का सदस्य, जुड़ाव हमेशा रहेगा: वोरा

शहर का हर एक व्यक्ति मेरे परिवार का सदस्य, जुड़ाव हमेशा रहेगा: वोरा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

विधायक अरुण वोरा का 22 नवंबर को जन्म दिन है। सुबह 8 बजे वे घर के सामने स्थित मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद अपने पिता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और यूपी के पूर्व राज्यपाल मोतीलाल वोरा के समाधि स्थल शिवनाथ नदी स्थित तट जायेंगे। सुबह 9 बजे से वे घर पर ही लोगों से मुलाकात करेंगे। वोरा ने कहा कि जिस तरह से शहर के लोगों से हमेशा अपनत्व एवं जुड़ाव रहा है वैसा ही सदैव रहेगा। आज तक मुझे कोई ऐसा चेहरा नहीं दिख जो मेरे लिए पारिवारिक ना हो। बाबूजी ने इस शहर को परिवार मान कर सेवा की और सेवा करने के संस्कार दिए उनकी शिक्षा और आदर्शों को अंतिम क्षण तक साथ लेकर चलना है।शहर के विकास में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार पटरी पार क्षेत्र में विकास के लिए विशेष पैकेज लाने का प्रयास रहेगा। दुर्ग की आधी आबादी की बसाहट पटरी पार क्षेत्र में है जिसके लिए अब आधारभूत विकास कार्य अति आवश्यक है।बोरसी , पोटिया, उरला, बघेरा, पुलगांव समेत सभी आउटर वार्डों में सड़क नाली पेयजल बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान करना है। 10 वर्षों में जो जो भी कार्य हो सकते थे सभी कराए गए हैं, आरोप लगाने वालों की बातों पर मैं ध्यान नहीं देता इस शहर में मतदाता वोरा परिवार को अपना परिवार समझते हैं और मैंने 1989 में एनएसयूआई के अध्यक्ष बनने के साथ ही शहर को अपना परिवार मान कर काम किया है।

प्रदेश में भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार जनसशक्तिकरण के कार्य जारी हैं, ग्रामीण, मजदूर, किसान , आदिवासी, पशुपालक, महिलाएं, युवा हर वर्ग सरकार से संतुष्ट है। आगे भी जनता वे लिए सेवा कार्य जारी रहेगा। आने वाले समय मे दुर्ग शहर में अभूतपूर्व विकास होगा, लक्ष्मण झूला, शिवनाथ रिवर फ्रंट हमारी अगली परियोजना है। शहर में खेल प्रतिभाएं भरपूर हैं जिनमे से हॉकी के लिए मुख्यमंत्री जी ने एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम की घोषणा की है, साथ ही इस बार के कार्यकाल में पटरी पार एवं बोरसी में मिनी स्टेडियम बनवाने प्रयास रहेगा। बैगा पार मिनी स्टेडियम में भी कार्य कराए जाएंगे। निस्तारी के सभी तालाबों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की राशि जारी कराई जा चुकी है उस दिशा में तेजी से काम होगा। शहर ने जो स्नेह और प्रेम मुझे दिया है वो एक कर्ज है अपने अंतिम सांस तक शहर की सेवा करके यह ऋण चुकाने का भरसक प्रयास जारी रहेगा। विकास एक सतत प्रक्रिया है जिस क्षेत्र में जैसी आवश्यकता होगी वो सभी कार्य कराए जाएंगे। पद की परवाह करने के संस्कार मुझे नहीं मिले हैं शहर में लगातार विकास कार्य होते रहेंगे।


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…