- February 21, 2024
अरुण वोरा के चहेते ठेकेदारों से कराया काम, नतीजा; आमापारा में 35 जगहों पर लीकेज, टेस्टिंग के दौरान जलभराव, असर ; तीन दिन से आधे शहर में सप्लाई बाधित
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
पेयजल सप्लाई सिस्टम में बड़ी लापरवाही सामने आई है। 142 करोड़ के अमृत मिशन में तत्कालीन विधायक अरुण वोरा के कुछ चहेते ठेकेदारों को मोहन नगर, आर्य नगर और शंकर नगर क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने से लेकर अन्य काम दिए गए, जबकि पहले से निगम ने लक्ष्मी कनस्ट्रक्शन कोलापुर महाराष्ट्र को काम दिया हुआ है। इसके बाद भी इन ठेकेदारों से पेटी में काम करवाया गया। भाजपा पार्षदों ने ये आरोप लगाए हैं। इसके कारण पिछले कुछ दिनों से हो रही टेस्टिंग में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। 35 जगहों पर लीकेज से आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति है। बिना किसी पूर्व तैयारी और जांच के टेस्टिंग शुरू कर दी। इसके कारण पानी सप्लाई सिस्टम को बाधित करना पड़ा। पिछले दो दिनों से शहर को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है।
भाजपा के पार्षदों ने आरोप लगाया है कि अमृत मिशन एजेंसी का बिल भी बिना मॉनिटरिंग एवं बिना जांच के पास किया गया। वार्ड नंबर 13 मोहन नगर आर्य नगर और आमापारा में पानी सप्लाई शुरू की गई यह वार्ड जल प्रभारी संजय कोयले का बताया गया है। पानी शुरू करते ही पूरे सड़कों पर पानी भर गया जगह-जगह 35 स्थान पर लीकेज होकर पानी बर्बाद होते दिखाई दिया, जिसकी मरम्मत में लगभग तीन दिनों का समय लगा और इन तीन दिनों में वॉर्ड के वासी पानी के लिए तरस गए घर-घर स्वच्छ जल पहुँचाने की योजना अमृत मिशन के माध्यम से शुरू की गई थी लेकिन इस में भारी भ्रष्टाचार सामने दिखाई पड़ रहा है। इस पूरे मामले में अमृत मिशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने का काम पेटी ,कॉन्ट्रैक्ट में दे दिया गया। पार्षदों ने शहर विधायक गजेंद्र यादव से मामले ने जांच कराने की मांग की है