- January 30, 2023
पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने दी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि* *भूपेश सरकार कर रही गांधी जी के सुराजी ग्राम का स्वप्न पूरा: वोरा
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
राष्ट्रपिता मोहन दास करमचंद गांधी की पुण्यतिथि पर वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में बापू को श्रद्धांजलि दी एवं देश को दिशा देने में उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम में विधायक वोरा ने कहा कि बिना खड़ग एवं ढाल के आजादी की लड़ाई का नेतृत्व करने वाली विशाल शख्शियत के बारे में विचार रखना सूरज को दीप दिखाने के समान है। गांधी जी ने ना सिर्फ देशवासियों को आजादी के लिए एकजुट किया अपितु राष्ट्र निर्माण की एक अनोखी संकल्पना एवं दृष्टिकोण भी दिया। साउथ अफ्रीका से स्वदेश लौटने के बाद सबसे पहले उन्होंने पूरे भारत की यात्रा कर कहा था कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। सुराजी ग्राम का जो स्वप्न बापू ने देखा था उसे छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार अक्षरशः पूरा करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्तिकरण, स्व रोजगार स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की जो परिकल्पना उन्होंने की थी उस दिशा में सार्थक कार्य करते हुए कृषि को बढ़ावा देने सर्वाधिक समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदी, ग्रामीण औद्योगिक विकास केंद्र, गोधन न्याय, मजदूर न्याय,हाट बाजार क्लिनिक जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। गौठान योजना से ना सिर्फ पशुधन को संरक्षण प्राप्त हो रहा है बल्कि महिला स्व सहायता समूहों को रोजगार भी मिल रहा है। बिहान बाजार एवं सी मार्ट से प्रदेश के ग्रामीण लोकल उत्पादों के निर्माण एवं विनिमय से आत्मनिर्भर हो रहे हैं। ग्रामीण स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसके फलस्वरूप राज्य को स्वच्छता में पूरे देश मे द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। आने वाले समय मे अंतिम व्यक्ति को सशक्त करने के लिए गांधी जी के दृष्टिकोण के अनुरूप लगातार कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान अपिव आयोग उपाध्यक्ष आर एन वर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, राधेश्याम शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, अजय मिश्रा, राजकुमार साहू, राजकुमार पाली, महीप सिंह भुआल, एमआईसी हामिद खोखर, भोला महोबिया, राजकुमार वर्मा, कुणाल तिवारी, सन्नी साहू समेत कांग्रेसजन उपस्थित रहे।