- November 12, 2023
कांग्रेस की गृह लक्ष्मी योजना से हर महिला के खाते में साल में 15 हजार आयेंगे, भाजपा के जुमलों पर नहीं, कांग्रेस के इरादे पर है प्रदेशवासियों को भरोसा: वोरा
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
वरिष्ठ कांग्रेस विधायक व सातवीं बार दुर्ग विधानसभा से ताल ठोक रहे अरुण वोरा ने छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सहज एवं सरल है जिस तरह से फार्म भरवाकर आम जनता को भाजपा द्वारा गुमराह किया जा रहा था उस मामले का अब पटाक्षेप हो गया। कांग्रेस सरकार ने अपने 21वें वादे में महिलाओं की आर्थिक समृद्धि को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए गृह लक्ष्मी योजना के अंतर्गत महिलाओं को 15 हजार रु एकमुश्त देने की घोषणा की है। वोरा ने कहा कि राजनैतिक शिखर पर होने के बावजूद बाबूजी ने ईमानदारी को सर्वप्रथम रखते हुए जनसेवा की प्रेरणा दी इसलिए उन्हें यह ज्ञात है कि लगातार बढ़ती महंगाई के इस दौर में घर चलना कितना मुश्किल है। उनके संस्कारों के साथ ही उनकी प्रेरणा और शहर के प्रति प्रेम हमेशा वास्तविक रहेगा। एक पिता का रिक्त स्थान सदैव खलता है किंतु दुर्ग शहर की जनता से उनके पारिवारिक संबंधों ने मुझे मतदाताओं के रूप में लाखों पालक दिए हैं जो मेरे लिए भगवान व पिता तुल्य हैं। आज प्रदेश भर में जो खुशहाली है बाजार गुलजार हैं किसान समृद्ध हैं, युवा एवं महिलाएं सशक्त हैं, आदिवासी, पशुपालक चहुंओर छत्तीसगढ़ का विकास मॉडल अपना असर दिखा रहा है। इस बार प्रदेश की जनता सभी जुमलों को खारिज कर फिर से प्रदेश की अस्मिता एवं संस्कृति की रक्षा करने वाली कांग्रेस की सरकार पहले से भी अधिक सीटों से बनाने जा रही है। वोरा ने कहा कि राहुल गांधी के विजन को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साकार कर के दिखाया है जिसके लिए जनता प्रत्यक्षदर्शी है व राज्य की समृद्धि को किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं।