• December 30, 2022

इंदिरा मार्केट रोड का डिवाइडर जनभावनाओं के अनुरूप हटना चाहिए: अरुण वोरा

इंदिरा मार्केट रोड का डिवाइडर जनभावनाओं के अनुरूप हटना चाहिए: अरुण वोरा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग शहरी क्षेत्र के प्रमुख बाज़ार में पटेल चौक से लेकर अग्रसेन चौक तक बनवाए गए बेढंगे डिवाइडर को तोड़वाने के लिए क्षेत्र के व्यापारी फिर लामबंद हो रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने इस संबंध में वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा को ज्ञापन सौंपा एवं शासन स्तर पर सार्थक पहल करने की मांग की। डिवाइडर के कारण व्यापार में आ रही मंदी से आक्रोशित व्यापारियों ने बताया कि इंदिरा मार्केट से श्री शिवम मॉल तक की सड़क उतनी चौड़ी नहीं है जिसमें डिवाइडर उपयोगी साबित हो सके। दोनों ओर अत्यंत संकरे हो चुके रास्ते मे एक गाड़ी पार्क होने पर भी जाम की स्थिति बनती है। कुछ स्थानों में गैप होने के बाद भी कार से आने वालों को यू टर्न लेने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। त्योहारों में स्थिति और भी बेकाबू हो जाती है इसलिए वर्षों पुराने ग्राहक भी वर्षों पुराने एवं विश्वसनीय बाजार की ओर रुख करने से अब कतराने लगे हैं जिसका सीधा असर व्यापार पर मंदी के रूप में पड़ रहा है जिससे सभी व्यापारी परेशान हैं। सभी ने एक स्वर में वोरा से हस्तक्षेप कर डिवाइडर तोड़वाने एवं डामरीकरण करवाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने निवास पहुंचे लोगों के साथ ही वोरा बाइक की सवारी कर तत्काल मौके पर पहुंच गए उन्होंने व्यवसायियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की हठधर्मिता के कारण विरोध के बावजूद अव्यवहारिक डिवाइडर का निर्माण करवा दिया गया था। जनभावनाओं के अनुरूप डिवाइडर को तोड़ा जाना चाहिए। जल्द ही इस विषय में संबंधित विभाग एवं अधिकारियों से चर्चा कर हल निकालने की पहल की जाएगी। उन्होंने कलेक्टर से चर्चा कर डिवाइडर की उपयोगिता एवं व्यापारीगण के हो रहे नुकसान की समीक्षा करने एवं विषय को प्राथमिकता देते हुए त्वरित निराकरण करने को कहा। इस दौरान इंदिरा मार्केट क्षेत्र के डॉ शरद पाटणकर, नितेश जैन, गौतम जैन, रवि कृष्णानी, महेंद्र पाटनी, आशीष मेहता समेत मार्ग के दोनों ओर स्थित समस्त संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद थे।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…