- June 10, 2023
लोगों ने कहा-गर्मी, बारिश, ठंड हर समय विधायक हमारे बीच रहे, हर समस्या का समाधान तलाशने प्रयास किया, इसलिए हमारा वोट उन्हें ही…
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
विधानसभा चुनाव करीब है। इस बीच गली-मोहल्ले में चुनावी चर्चा शुरू हो गई है। कांग्रेस से जहां दुर्ग के वर्तमान विधायक अरुण वोरा की टिकट पक्की मानी जा रही है। वहीं भाजपा से चेहरा कौन होगा, यह स्पष्ट नहीं है। इन सबके बीच लोगों में यह भी चर्चा है कि इस बार अरुण वोरा को ही वोट दिया जाए। वजह यह बताई जा रही है कि वे पूरे 5 साल जनता के बीच रहे। हर मुद्दे पर जनता की समस्याओं को मुखर होकर उठाते रहे। जब दूसरे नेता घर में दुबके रहते वे सड़क पर उतरकर जनता के मुद्दों को लेकर अधिकारियों से बात कर समाधान तलाशते नजर आए हैं। इतना ही नहीं पूरे प्रदेश में वे एक लौते ऐसे विधायक हैं, जो हर समय फील्ड पर नजर आए। जनता के बीच जनता की समस्याओं को उठाते रहे। यहां तक आलोचना करने पहुंचे बीजेपी के नेताओं को भी अपना मुरीद बना लिया। उन्हें विरोध करने के दौरान छाछ, मठ्ठा, ठंडा पानी पिलाया, यहां तक मिठाई भी खिलाई। हर प्रदर्शन में वे जनता के मुद्दों को गंभीरता से लेते नजर आए।
70 हजार राशनकार्ड हितग्राहियों का होगा केवाईसी
सर्वसुविधा स्थलों पर शिविर लगाकर किया जाएगा वेरीफिकेशन: वोरा
खाद्य विभाग के द्वारा 30 जून तक सभी प्रकार के राशन कार्डधारियों के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी किया जाना आवश्यक है। चूंकि जनता को प्रमाणित कराने में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। उचित मूल्य की दुकानदारों को राशन भी बंटना है और ई-पास सिस्टम से शहर के 74 दुकानों में 70 हजार हितग्राहियों का आधार फीड के साथ ही बॉयो मेट्रिक्स वेरीफिकेशन को भी पूरा करना है। पहले से ही राशन दुकानों में जगह की कमी बनी रहती है इस भीषण गर्मी में बुजुर्गो, बच्चों व महिलाओं को ना दुकानों में ना बैठने, ना पानी व ना धूप से बचाव हेतु शेड की व्यवस्था एवं बार- बार मशीन में सर्वर डाउन होने से हितग्राही हलाकान हो रहे है। वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा के वार्ड दौरे के दौरान राशन दुकान में पहुंचने पर कार्डधारियों ने शिकायत करते हुए कहा कि 70 वर्ष अधिक के बुजुर्गो का थम इम्प्रेशन भी नहीं मिल रहा है। पूरे महीने राशन वितरण के कारण दुकानों में भीड़ रहती है हम अपना पूरा परिवार लेकर पहुंच रहे है तो दुकानदारों द्वारा ई-केवाईसी कराने में अधिक समय लगा रहे है। वोरा ने खाद्य अधिकारी सीपी दीपांकर से चर्चा कर कहा कि वार्डो में राशन दुकानदारों को पार्षदो से संपर्क कर सर्वसुविधा स्थलों पर शिविर लगाकर इस कार्य को करने कहा ताकि आमजनता को परिवार सहित वेरीफिकेशन कराने में आसानी हो। खाद्य अधिकारी ने तत्काल राशन दुकानदारों को राशन वितरण के पश्चात सुविधायुक्त स्थलों पर जहां पर उचित व्यवस्था हो वहां पर शिविर लगाने के निर्देश दिए। राशन दुकानों के निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य शंकर ठाकुर, राजेश शर्मा, राजकुमार वर्मा, कन्या ढीमर, नजहत परवीन, एमन साहू, राजकुमार साहू मौजूद थे।