• March 11, 2023

ईडी के खिलाफ प्रदर्शन, राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन

ईडी के खिलाफ प्रदर्शन, राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

ईडी और सीबीआई द्वारा बेवजह विपक्षी नेताओं को परेशान करने के विरोध में दुर्ग शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए अडानी शेयर घोटाले की जांच की मांग की। राजीव भवन से जुलूस की शक्ल में कांग्रेस नेता कलेक्टोरेट पहुंचे और इस मामले को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

 

वरिष्ठ कांग्रेस विधायक राज्य भंडारगृह निगम अध्यक्ष अरुण वोरा के नेतृत्व में जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, महापौर धीरज बाकलीवाल, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेंद्र साहू, पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आर एन वर्मा, मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अल्ताफ अहमद और ब्लॉक अध्यक्षों व कांग्रेस पदाधिकारियों की मौजूदगी में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

विधायक अरुण वोरा ने कहा कि पूरे देश मे राज्य का विकास मॉडल चर्चा का विषय है। सेवा जतन और सरोकार से सर्वहारा वर्ग का विकास और आर्थिक सशक्तिकरण कर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लगातार बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा नेताओं के पेट मे दर्द उठ रहा है। छत्तीसगढ़ में भरोसे का बजट पेश किए जाने के बाद मुद्दाविहीन हो चुकी भाजपा अब केंद्र की एजेंसियों का खुल कर दुरुपयोग कर रही है। बेवजह देश भर में विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है। वोरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि ईडी और सीबीआई जैसी प्रतिष्ठित एजेंसियों को केंद्र की कठपुतली बनकर समय बर्बाद करने की जगह अडानी शेयर घोटाले की जांच करनी चाहिए।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है, लगातार देश की धरोहर शासकीय संपत्तियों को निजी हाथों में बेचने के साथ ही सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। भाजपा द्वारा राज्यों में सरकार गिराने और अपनी सरकार बनाने का काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार को जनसेवा और जनकल्याणकारी कार्यों के विषय में सोचना चाहिए। राज्य की जनता को भूपेश बघेल पर भरोसा है। यह भरोसा अटूट है। सभी कांग्रेसजनों ने अडानी घोटाले की जांच की मांग की। इस दौरान सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद थे।


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…