- April 14, 2023
दिव्यांग व दृष्टिहीन ने मांगी मूलभूत सुविधा जनता को मिले बेहतर सुविधाएं, करेगें हरसंभव प्रयास : वोरा
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दिव्यांग व दृष्टिहीन ने मांगी मूलभूत सुविधा
जनता को मिले बेहतर सुविधाएं, करेगें हरसंभव प्रयास : वोरा
नगर निगम क्षेत्रांतर्गत पोटियाकला वार्ड के निवासियों के साथ दिव्यांग व दृष्टिहीन जयश्री सोनेकर व दामिनी सोनेकर ने वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा से मिलकर वार्ड में हो रही जनअनुविधा जिसमें प्रमुख रुप से जल भराव के कारण सड़क सीमेंटीकरण व दूषित पेयजल की निकासी के लिए 50 वर्षो से बसे स्लम बस्ती कुंदरापारा के लिए मूलभूत सुविधा की मांग की। मांग पर सड़को का कार्य जल्द शुरु होगा निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी। लगातार कोरोना काल के बाद सरकार से करोड़ो की राशि की स्वीकृति निगम क्षेत्रों के अदरुनी वार्डो में दिलवायी गई है। सभी 60 वार्डो में विकास की गति जिसमें डामरीकरण, सीमेंटीकरण व नाला-नालियों का कार्य जारी हो चुका है। पोटिया की स्लम बस्तियों में लगातार सीमेंटीकरण का कार्य जारी है। आमजनों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। बोरसी वार्ड 49 एवं 50 में 14 लाख रुपए डामरीकरण कार्य प्रारंभ किया गया। जिससे आवागमन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी। विधायक वोरा ने कहा कि शहरी वार्डो के क्षेत्र में मांग के अनुरुप बराबरी से विकास कार्य हो रहे है साथ ही बिजली एवं पानी की सुविधा में भी लोगों को लाभ मिल रहा है। विधायक निवास में पहुंचे दृष्टिहीन कु. जयश्री सोनेकर व कु. दामिनी सोनेकर भजन गायक को उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए वाद्ययंत्र व सहारा के लिए झड़ी दी गई। डामरीकरण भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर धीरज बाकलीवाल, छग राज्य मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अलताफ अहमद, पार्षद ज्ञानदास बंजारे, भास्कर कुण्डले, अजय मिश्रा, शिवाकांत तिवारी, पाली अली, संजय दुबे, हेमंत तिवारी, अनुप पाटिल, निगम अभियंता पंकज साहू, मोहित मरकाम उपस्थित थे।