- March 17, 2023
चौड़ीकरण किए बिना गौरव पथ में डिवाइडर का निर्माण लापरवाही
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
चौड़ीकरण किए बिना गौरव पथ में डिवाइडर का निर्माण
लापरवाही
आवागमन हुआ प्रभावित, रात्रि में भयानक दुर्घटना की आशंका
दुर्ग। उतई रोड स्थित गौरव पथ में सड़क के चौड़ीकरण का काम अभी पूरा नहीं हो पाया है। इस बीच सड़क में डिवाईडर का निर्माण शुरू कर दिया गया है। आनन फानन में जल्दबाजी से किए जा रहे डिवाइडर के निर्माण से मार्ग में आवागमन व्यवस्था तहस नहस हो गई है। वहीं रात्रि कालीन समय में डिवाइडर से टकराकर भयानक दुर्घटना के घटित होने की संभावना भी प्रबल हो गई है।
उल्लेखनीय है कि गौरव पथ इससे पहले भी चौड़ा था और आवागमन व्यवस्थित तरीके से हो रहा था। इसके चौड़ीकरण की आवश्यकता ही नहीं थी लेकिन नगर निगम साढ़े पांच करोड़ की लागत से सड़क के चौड़ीकरण व सौन्दर्यीकरण का काम कर रहा है। सड़क के चौड़ीकरण व सौन्दर्यीकरण के काम में भारी लापरवाही बरती जा रही है। गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इंजीनियर बिल बनाकर ठेकेदार को भुगतान करवाने में व्यस्त है। सड़क की हालत खस्ता हो गई है ओर पहले से मजबूत बनी सड़क का हाल बेहाल हो गया है। जिस लापरवाही से सड़क के चौड़ीकरण व सौन्दर्यीकरण का काम हो रहा है उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वर्ष 2023 में सड़क का काम किसी भी हालत में पूरा हो जाने की संभावना नहीं है।
जानलेवा बनेगा डिवाइडर
गौरव पथ के चौड़ीकरण के लिए मार्ग के दोनों तरफ अव्यवस्थित तरीके से खुदाई करके छोड़ दिया गया है। इस बीच सड़क में डिवाइडर बनाने का काम चालू कर दिया गया है। इस मार्ग में लाईट की कोई व्यवस्था नहीं है। राित्र के समय पूरा मार्ग अंधकार मय रहता है। डिवाईडर वाली जगह भी अंधेरे में डूबी नजर आती है। इससे रात्रि काल के समय भनायक दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। इस डिवाइडर को जानलेवा निरूपित किया गया है। यदि कोई बड़ी दुर्घटना हुई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?
चौड़ीकरण में कमजोर बेस
सड़क चौड़ीकरण के कार्य में मांर्ग के दोनों तरफ दो फीट की खुदाई करके मजबूत बेस का निर्माण किया जाना है ताकि डामरीकरण के बाद सड़क लंबे समय तक टिकाउ और सुरक्षित रहे लेकिन कई स्थानों में महज आधा फीट की खुदाई करने के बाद आनन फानन में बेस डालकर उसके ऊपर रोलर डालकर उसके डामरीकरण की तैयारी की जा रही है। इससे शुरूआती दौर में ही सड़क की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है। बताया गया है कि सड़क के चौड़ीकरण कार्य का इंजीनियरों द्वारा कोई निरीक्षण नहीं किया जा रहा है।
चालू वर्ष के अंत तक नहीं हो पाएगा निर्माण
गौरव पथ के चौड़ीकरण व सौन्दर्यीकरण का काम कछुए की गति से चल रहा है। इस लिहाज से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि चालू वर्ष के अंत तक सड़क का काम पूरा होने की संभावना नहीं है। एक काम पूरा नहीं हो पाया है और दूसरा काम शुरू कर दिया गया है। इस वर्ष विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव के कुछ माह पूर्व आचार संहिता लग जाएगी। इससे काम अटक जाएगा। मौजूदा परिस्थिति में सड़क के नाम पर केवल भुगतान निकालने का काम हो रहा है लेकिन काम गुणवत्ता पूर्ण तरीके से नहीं हो रहा है।
000000