• May 19, 2023

रोजगार कार्यालय में अव्यवस्था, शिकायत के बाद वोरा पहुंचे

रोजगार कार्यालय में अव्यवस्था, शिकायत के बाद वोरा पहुंचे

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

जिला रोजगार मार्गदर्शन केंद्र में अव्यवस्था, वोरा ने जताई चिंता, अधिकारियों से पंखा, कूलर और पेयजल की सुविधा देने कहा, विधायक अरुण वोरा ने कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा और जिला रोजगार मार्गदर्शन केंद्र के अधिकारी आरके कुर्रे से केंद्र की व्यवस्था दुरुस्त करने कहा। वोरा ने कहा कि भीषण गर्मी में रोजगार मार्गदर्शन केंद्र में पंजीयन कराने युवक-युवतियों की भारी भीड़ पहुंच रही है। युवाओं के लिए रोजगार मार्गदर्शन केंद्र के बाहर शेड, शीतल पेयजल व्यवस्था और काउंटर एरिया में कूलर पंखे के साथ ही बैठने की बेहतर व्यवस्थाएं होनी चाहिए। गर्मी के मौसम में उचित व्यवस्थाओं के अभाव में युवाओं का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में अव्यवस्था की जानकारी मिलने पर वोरा पहुंचे और रजिस्ट्रेशन कराने आए युवक युवतियों से बातचीत की। दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट निकलने के बाद रजिस्ट्रेशन कराने बड़ी तादाद में रोज युवक-युवतियां पहुंच रहे हैं। यहां भीषण गर्मी और पंखा व कूलर न होने के कारण वे परेशान हैं। केंद्र के बाहर भी शेड की व्यवस्था नहीं है। वोरा से ठंडे पानी की व्यवस्था न होने की समस्या भी बताई गई। तत्काल रोजगार अधिकारी आरके कुर्रे को इन समस्याओं को दूर करने और व्यवस्था दुरुस्त करने कहा। वोरा ने कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा से भी इस संबंध में चर्चा की। पंजीयन कराने आए युवाओं को कई घंटे तक रोजगार केंद्र में मौजूद रहना पड़ता है। पंखा व कूलर न होने और भारी भीड़ के कारण युवाओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। रोजगार केंद्र के बाहर छांव के लिए शेड, काउंटर के पास शीतल पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था और बैठने कुर्सी के साथ कूलर पंखा आदि की व्यवस्था करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएगी। बाद में एसडीएम मुकेश रावटे भी रोजगार केंद्र पहुंचे और यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने कहा है कि रोजगार मार्गदर्शन केंद्र की व्यवस्था शीघ्र दुरुस्त की जाएगी।


Related News

नवोदय स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा 18 जनवरी को बेमेतरा के 44 केंद्रों में

नवोदय स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा 18 जनवरी को बेमेतरा के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा जिले के 44 केंद्रों में नवोदय स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा 18…
कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन के संबंध में हुआ कार्यशाला का आयोजन

कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन के संबंध में हुआ कार्यशाला का…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   बेमेतरा। बृजेन्द्र कुमार शास्त्री अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की अध्यक्षता एवं…
सुकन्या समृद्धि योजना: अब तक ज़िले में 14000 से अधिक बालिकाओं का योजना अन्तर्गत खाता खोला गया

सुकन्या समृद्धि योजना: अब तक ज़िले में 14000 से अधिक बालिकाओं का…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   बेमेतरा। सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक सुरक्षित निवेश…