- May 23, 2023
5 करोड़ 44 लाख की लागत से गौरवपथ उतई टेम्पो चौक से लेकर जेल तिराहों तक डामरीकरण कार्य शुरू,विधायक व महापौर ने किया निरीक्षण
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
5 करोड़ 44 लाख की लागत से गौरवपथ उतई टेम्पो चौक से लेकर जेल तिराहों तक डामरीकरण कार्य शुरू,विधायक व महापौर ने किया निरीक्षण:
-शहर में विकास कार्यों के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।शासन से भरपूर राशि उपलब्ध कराई जा रही है:अरुण वोरा
दुर्ग। 22 मई / विधायक अरुण वोरा ने कहा शहर विकास कार्यो के लिये धनराशि की कमी नही होगी। विकास कार्य भी बड़े पैमाने पर तेजी से किये जा रहे हैं।नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत दुर्ग का ह्वदय स्थल मार्ग गौरवपथ सिविल लाइन उतई टैम्पो चौक से लेकर जेल तिराहा तक सड़क डामरीकरण कार्य आज शुरू हो गया है। करीब 5 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से 2.035 किलोमीटर लंबी रोड का डामरीकरण किया जा रहा है।जिसके लिए वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष आरएन वर्मा,मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अलताफ अहमद,अब्दुल गनी,दीपक साहू, हमीद खोखर,मनदीप सिंह भाटिया, अनूप चंदानिया,प्रकाश जोशी एवं आम नागरिकों के साथ मशीन पर श्रीफल तोड़कर सड़क डामरीकरण कार्य शुरू करवाकर निरीक्षण किया।डामरीकरण कार्य होने के बाद अतिशीघ्र आकर्षक विद्युत पोल लगाया जाएगा। निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि शहर के बीचोंबीच गौरवपथ व्यस्ततम रोड के डामरीकरण कार्य के दौरान यातायात व्यवस्था पर कोई असर न पड़े, इसके लिए जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही है। आवश्यकतानुसार बेरिकेडिंग आदि की व्यवस्था करते हुए डामरीकरण कार्य किया जायेगा ताकि किसी तरह की दुर्घटना न हो।यह सिलसिला तब तक चलेगा जब तक शहर के सभी सड़को को पक्का न कर लिया जाये।विधायक अरुण वोरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को लगभग साढ़े चार साल हो चुके हैं। इन सालों में कांग्रेस की सरकार ने जनता से जुड़ी हर समस्या का निवारण करने का पूरा प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि जनता को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है। चाहे वह स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो या आर्थिक मदद हो या फिर रोजगार हो, इसके साथ-साथ जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की गई है।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा हमारी सरकार निरन्तर विकास कार्यों एवं जनमानस की आवश्यकताओं की पूर्ति करने प्रयासरत् है।वे हमेशा से अपने आप को जनता के बीच में रखकर उनकी समस्याओं को अपना मानकर शीघ्र समस्या का निवारण करने का प्रयास करते हैं। विधायक अरुण वोरा ने कहा शहर के सभी वार्डो में विकास कार्यो के लिये धनराशि की कमी नही होगी।इस अवसर पर मौजूद कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर, एल्डरमेन श्रीमति रत्ना नारमदेव,अजय मिश्रा,हेमंत तिवारी,राजेश धनकर,नन्दू,पासी अली सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।