- June 17, 2023
1 करोड़ 81 लाख रुपए से संवारेंगे शहर के दोनो मिनी माता तालाब व शीतला तालाब
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
-विधायक अरुण वोरा ने कहा कि सौंदर्यीकरण होने से नागरिको को आकर्षित करेगी:
-महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा तालाबो की सौंदर्यीकरण से बच्चों से लेकर बड़े सभी यहाँ सकून महसूस करेंगे:
दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर क्षेत्र के वार्ड 53 के ऐतिहासिक मिनी माता तालाब और वार्ड 54 शीतला माता तालाब का सौंदर्यीकरण होगा।इस पर करीब 1 करोड़ 81 लाख रुपए खर्च किये जायेंगे।इन तालाबो में विशेष सफाई मुहिम चलाई जाएगी।इसकी शुरुवात आज शुक्रवार को शहर विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल ने पार्षद व नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा,जलकार्य प्रभारी संजय कोहले,एमआईसी सदस्य अनूप चंदनिया,हमीद खोखर सहित वार्ड नागरिको के बीच भूमिपूजन कर शुरू किया।वार्ड 54 पोटिया बस्ती व वार्ड 53 शीतला तालाब और माता तालाब में सौंदर्यीकरण कार्य मे तालाब के चारो ओर फेंसिंग कराई जाएगी इसके अलावा पाथवे,ओपन जिम के साथ भव्य गार्डन बनाया जाएगा और मुंडन घाट का भी निर्माण किया जाएगा।विधायक अरुण वोरा कहा कि सौंदर्यीकरण होने से नागरिको को आकर्षित करेगी।बच्चों से लेकर बड़े सभी यहाँ सकून महसूस करेंगे।बच्चों की उनकी जरूरतों को विशेष ध्यान रखा गया है,सभी यहाँ मोर्निंगवाक के लिए बेहतर स्थान होगा।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि गिरते जल स्तर को बनाये रखना अतिआवश्यक है,इसके लिए तालाबो को यदि हम संरक्षित कर उसका रखरखाव व वाटर लेवल बनाये रखे तो कभी कोई समस्या नही आएगी।उन्होंने कहा तालाबो,शमशान घाट एवं गार्डनों को व्यवस्थित करने कार्य किये जा रहें है।इस अवसर पर एल्डरमेन जगमोहन ढीमर,कार्यपालन अभियंता आरके पांडे,उपअभियंता मोहित मरकाम,पूर्व पार्षद देवकुमार जंघेल,प्रीति साहू,भोजराम यादव,शलभ साहू,वेदप्रकाश साहू के अलावा आदि मौजूद रहें।