- June 21, 2023
अण्डरब्रिज और पद्मनाभपुर की खस्ताहाल सड़कों से मिलेगी मुक्ति, निकाय क्षेत्र में जल्द मिलेगी बैंडमिटन कोर्ट की सुविधा : वोरा
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
निकाय क्षेत्रों में नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार तथा गुणवत्ता पूर्ण सुविधाएं व अंधोसरचना को मजबूत करने की दिशा में राशि 140 लाख की लागत से धमधानाका अण्डरब्रिज से अग्रसेन चौक व 50 वर्ष पुरानी पद्मनाभपुर कालोनी में मिनी स्टेडियम के आसपास, जनता मार्केट एवं एलआईजी क्षेत्र की खस्ताहाल सड़को से निजात मिलेगी। इन सड़को का कार्य प्रारंभ हो गया है। आवागमन में लोगों की दिक्कतो को दूर करने के लिए शहर के 60 वार्डो के सड़को को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते सड़को का डामरीकरण का कार्य अधिकांश जगह में पूर्ण कर लिया गया है। वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा ने निगम अधिकारियों को विकास कार्यो की गुणवत्ता पर भी ध्यान रखने कहा जिससे सड़को की स्थितियों को सुधारने का कार्य निगम प्रशासन के द्वारा तेजी से किया जा रहा है। साथ ही शहर की प्रमुख सड़को के आसपास धूलमुक्त शहर बनाने की दिशा में पेवर ब्लाक का भी कार्य जल्द प्रारंभ होगा एवं अंतराष्ट्रीय स्तर में बैंडमिंटन में आयुषी कश्यप ने शहर का नाम ऊंचा किया। वार्डो में समग्र विकास के कार्य तेजी से कराए जा रहे है। दुर्ग के अन्य बच्चों के खेल प्रतिभाओं को सुधारने के लिए 30 बैंडमिंटन कोर्ट का भी निर्माण जल्द प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान नागरिको ने प्रसन्नता जाहिर की साथ ही कहा की बेहत्तर यातायात व समय की बचत होगी।
राशन दुकानों में वेरीफिकेशन कराने बढ़ायी समयसीमा
राशन कार्डधारियों के सभी सदस्यों का केवाईसी किया जाना आवश्यक है चूंकि भीषण गर्मी में जनता को प्रमाणित कराने में भारी मुश्बितों का सामना करना पड़ रहा था व बार-बार मशीनों में सर्वर डाउन होने से कार्डधारियों की शिकायत पर विधायक अरुण वोरा ने खाद्य अधिकारी सीपी दीपांकर से चर्चा की। जिसमें 30 जून को बाध्यता को निरस्त कर वेरीफिकेशन कराने की समयसीमा बढ़ा दी।