- June 21, 2023
मिनी स्टेडियम में मना विश्व योग दिवस स्वस्थ्य जीवन के लिए योग आवश्यक : वोरा
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
स्वस्थ्य एवं निरोगी जीवन के लिए योग अत्यंत आवश्यक है इससे तन-मन की शांति मिलती है वर्तमान की जीवनशैली में हम सभी को अनिवार्य रुप से योग करना चाहिए। आज नहीं बल्कि कई सालों से हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा योग रहा है जिससे हमारे मन में सकारात्मक भाव उत्पन्न होते है। पूरी दुनिया ने योग के महत्व को माना है। हमारी नई पीढ़ी इस सांस्कृतिक परम्परा को आगे ले जाने का कार्य कर रही है। 21 जून को विश्व योग दिवस पद्मनाभपुर स्थित मिनी स्टेडियम में मनाया गया। इस आयोजन में केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद विजय बघेल, राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष व वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा शामिल हुए। इस अवसर पर श्री वोरा ने कहा कि योग को अपनाकर जीवन में बदलाव लाया जा सकता है। हर व्यक्ति योग के माध्यम से स्वास्थ्य जीवन पा सके यह शरीर की क्रिया प्राणाली को दूर कर विकार की अशंकाओं को कम कर देता है इसलिए अनेक बीमारियों से राहत के लिए कई आसनो का अभ्यास करने की सलाह दी जाती है। योग के कई लाभ है इससे निरोगी व सुंदर काया के लिए रक्त संचार अहम है। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के दौरान संभागायुक्त महादेव कावरे, कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, एल्डरमेन राजेश शर्मा, समाज कल्याण विभाग के कमलेश पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जेपी मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ. योगेश कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अभय जयसवाल, निगम आयुक्त लोकेश्वर चंद्राकर एवं राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य व एनसीसी, शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं व बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन उपस्थित थे।