• June 26, 2023

साइंस कॉलेज के सामने बन रही चौपाटी मेट्रो सिटी की तर्ज पर हो रहा है प्रमुख सड़क का निर्माण -वोरा

साइंस कॉलेज के सामने बन रही चौपाटी मेट्रो सिटी की तर्ज पर हो रहा है प्रमुख सड़क का निर्माण -वोरा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग भिलाई को जोड़ने वाले वाय सेप के नीचे साइंस कॉलेज के सामने अब शहर वासियों को परिवार सहित स्वादिस्ट व्यंजन व बच्चों के लिए प्ले हेतु खेल सामग्री 64 करोड़ की राशि से शहर के मध्य से गुजरने वाली नेहरु नगर से शिवनाथ नदी तट से अंजोरा तक लगभग पूर्णतः होने वाली सड़क के आसपास सौन्दर्यकरण का कार्य तेजी से जारी है। आज वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा ने शहर में चल रहे विकास कार्यों के निरीक्षण किया। वोरा ने कहा कि सड़क डामरीकरण के बाद धुलमुक्त के लिये आसपास सीमेंटीकरण व पौधे व पेंटिग का कार्य जारी है। हाईमास्क व ट्यूबलर पोल व रोप लाइट जगमगाने से मेट्रो सिटी जैसा स्वरूप नजर आने लगा है। सड़क के आसपास रिक्त भूमियों में लैण्डस्केप का कार्य जारी है वोरा ने कहा कि दुर्ग भिलाई के बड़े कॉलेज साइंस कॉलेज व बी आई टी इंजीनिरिंग व यूनिवर्सिटी करीब होने से हजारों छात्र छात्राओं सहित दोनो शहर के नागरिकों की लगातार सिविक सेंटर जैसे स्पॉट की मांग पर चौपाटी की सौगात जल्द मिलेगी। इस स्थल पर पेवर ब्लाक का काम पूरा होने जा रहा है प्रकाश व्यस्था हेतु ट्यूबलर पोल लगा दिए गए हैं जल्द ही वेंडिंग जोन के तहत गुमटियां स्थापित की जाएगी जिससे लोग अपने परिवार सहित आ कर चौपाटी का आनंद लेंगे।

बारिश को देखते हुए वोरा ने आयुक्त को दिए निर्देश

रविवार को शुरू हुई रिमझिम बारिश आज लगातार दूसरे दिन भी जारी है। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने निगम कमिश्नर सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा है कि बारिश के मद्देनजर तत्काल जलभराव की समस्या का निराकरण करें। पानी निकासी की व्यवस्था फौरन होनी चाहिए। वोरा ने नगर निगम समेत आपदा प्रबंधन दस्ते से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों को तेज बारिश होने पर जलभराव की शिकायत मिलने पर तत्काल निकासी के इंतजाम करने कहा है।

वोरा ने कहा कि नागरिकों के घर पर पानी भरने की नौबत आने पर तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने जुट जाएं। नदी-नालों के जलस्तर पर लगातार नजर रखें और आसपास के इलाकों में पानी भरने या बाढ़ जैसे हालात होने पर तत्काल आपदा प्रबंधन की चाक चौबंद व्यवस्था होनी चाहिए। नदी, नालों और तालाबों के आसपास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये जाएं। नगर निगम, जल संसाधन विभाग और आपदा प्रबंधन टीम के बीच समन्वय होना जरूरी है। कंट्रोल रूम में मिली जानकारी के आधार पर फौरन समस्या का समाधान किया जाए।

तेज बारिश होने पर स्थिति बिगड़ने से बचाने के लिए जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित होनी चाहिए। नदी-नालों के जलस्तर पर लगातार नजर रखना आवश्यक है। जलभराव वाले इलाकों में पानी निकासी के लिए नगर निगम की टीम के साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम 24 घंटे अलर्ट रहे, ताकि नागरिकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। वोरा ने कहा कि नागरिकों को तत्काल राहत देने के उपाय किये जाएं। इसके लिए जरूरी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाए।


Related News

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन से स्वीकृत कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने दिए निर्देश

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। राज्य शासन लोक निमार्ण विभाग द्वारा 2024-25 में स्वीकृत विकास कार्यों को लेकर…
जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग शहर क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड, दुर्ग में जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा…
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…