- April 1, 2023
वेयरहाउसिंग की 51 वीं बैठक में अध्यक्ष वोरा ने दिया कर्मचारी हितों पर जोर
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
*वेयरहाउसिंग की 51 वीं बैठक में अध्यक्ष वोरा ने दिया कर्मचारी हितों पर जोर*
*फ़ूड टेस्टिंग लैब निर्माण एवं भंडारण क्षमता की अरुण वोरा ने की समीक्षा*
छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के संचालक मंडल की 51वीं बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं भंडारगृह अध्यक्ष अरुण वोरा ने भंडारण क्षमता बढ़ाने एवं कर्मचारियों के हितों के लिए विशेष जोर दिया। अधिकारियों ने बैठक में बताया कि गोदामों की क्षमता बढ़ाने के लिए लगातार कार्य जारी है अब तक स्व निर्मित गोदामों की संख्या 130 है एवं 20 लाख 46 हजार टन की भंडारण क्षमता हैसाथ ही 5 लाख 17 हजार टन के गोदामों का निर्माण जारी है एवं 34 हजार एमटी के गोदाम निर्माण की निविदा प्रक्रियाधीन है। 225 नग धर्मकाटों का भी प्रावधान किया गया है जिसमें से 170 कार्यरत हैं एवं 25 निविदा प्रक्रिया में व 30 अन्य स्वीकृत हैं। वोरा ने कहा कि अन्नदाताओं के उत्पादन का एक एक दाना सुरक्षित रखने की जवाबदेही भंडारगृह के पास है। आधुनिक एवं वैज्ञानिक तरीकों से भंडारण के लिए सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के पर्याप्त इंतेजाम किए जाएं। मध्य भारत के पहले फ़ूड टेस्टिंग लैब निर्माण हेतु की गई निविदा में किसी प्रकार की लापरवाही न हो एवं कर्मचारी हितों को विशेष रूप से ध्यान में रखा जाए। जिस तरह से कोरोना काल के दौरान निगम के कर्मचारियों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है वो प्रसंशनीय है किंतु अनुकंपा नियुक्ति एवं वेतन संबंधी सभी मामलों का निपटारा जल्द किया जाए। इस दौरान सचिव तोपेश्वर वर्मा, एमडी निरंजन दास, संजय शुक्ला, आतिश पांडेय समेत समस्त सदस्य एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।