- April 5, 2023
1.23 करोड़ की लागत से स्थापित होगी दो कंपोस्ट मशीन गीले कचरे से खाद बनेगी, वोरा ने अधिकारियों को दिये निर्देश
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
स्टेट वेयर हाऊसिंग कापोरेशन चेयरमेन व विधायक अरुण वोरा ने आज गीले कचरे से खाद बनाने के लिए नई कंपोस्ट मशीन का निरीक्षण किया। वोरा ने निगम अधिकारियों को शीघ्र कंपोस्ट मशीन स्थापित कर कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये। अधिकारियों ने बताया कि 15 वें वित्त आयोग से कुल 1 करोड़ 23 लाख की कंपोस्ट मशीन की खरीदी की गई है। कंपोस्ट मशीन स्थापित होने के बाद गीले कचरे का वेस्ट मैनेजमेंट करने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन होने के बाद गीले कचरे का मैनेजमेंट में कई समस्याएं हो रही थी। इस समस्या को देखते हुए धमधानाका और बोरसी के एसएलआरएम सेंटरों में नई मशीनें स्थापित करने की तैयारी की जा रही है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत इन मशीनो की स्थापना के बाद यहां खाद बनाने का काम शुरू किया जाएगा। दोनों मशीनों की कुल क्षमता कुल 5000 किलो है। खाद बनाने के बाद खाद की बिक्री से भी निगम को राजस्व की प्राप्ति होगी। निरीक्षण के दौरान पार्षद निर्मला साहू, अमित देवांगन, एल्डरमेन राजेश शर्मा, हरीश साहू, निगम के इंजीनियर पंकज साहू, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। मोबाईल क्लीनिक में बुजुर्ग मरीज को सीढिय़ां चढऩे में परेशानी होते देख श्री वोरा खुद आगे बढ़े और बुजुर्ग को सहारा दिया। वोरा ने बुजुर्ग को बस के भीतर ले जाकर वहां इलाज कराया। वोरा ने आदित्य नगर वार्ड में शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल क्लीनिक में आने वाले मरीजों से भी मुलाकात की। वोरा ने मोबाईल क्लीनिक में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में नागरिकों से फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री बघेल की संवेदनशील पहल से मरीजों को उनके घर के आसपास ही इलाज की सुविधा मिल रही है। मोबाईल क्लीनिक के वार्डो में जाने से मरीजों को इलाज के साथ ही दवाईयां भी मिल रही है। मोबाईल क्लीनिक योजना की जमकर सराहना करते हुए नागरिकों ने मुख्यमंत्री बघेल और विधायक वोरा के प्रति आभार व्यक्त किया।